टाटा की इस धांसू कार को देख उड़ जायँगे होश, कंटाप फीचर और कीमत में भी कम

Nikhil Kumar
3 Min Read
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV : कार लेना आज के समय में बहुत लोगों का सपना हो चुका है सभी लोग अपने लिए अपने फैमिली के लिए कार लेना चाहते है ताकी वो अपने फैमिली के साथ फुल इंज्वॉय कर सके अगर आपको भी Tata की कार ज्यादा पसंद आती है तो आप Tata Tiago EV की तरफ़ देख सकती है इस कार में कम प्राइस के साथ बेहतरीन सुविधा भी दिया जा रहा है जो चलिए इस कार से जुड़ी सभी जानकारी आपतक शेयर करते हैं।

Tata Tiago EV Features 

कोई भी व्यक्ति जब अपने लिए किसी कार को खरीदता है तो वो उस ये देखता है कि हमे इस कार में क्या क्या मिल सकता है Tata Tiago EV कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजीक्रूज़ कंट्रोल, हल्के रंग की अपहोल्स्ट्री वाली शानदार इंटीरियर डिजाइन, 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, तीन रीजन मोड , ABS, रिमोट कंट्रोल आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है ।

Tata Tiago EV Engine 

इस कार की सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार को चलाने के लिए आपको डीजल और पेट्रोल का खर्च पुरी तरह से बचने वाला है इस कार में मुख्य रूप से दो मॉडल आते हैं, जिसमें 19.2kWh बैटरी यह मोटर को 61PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है इस बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर कार को आप 250 KM तक आसानी से चला सकते है. 24kWh बैटरी पैक: यह मोटर को 75PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है इस बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर कार को 350 KM तक आसानी से चला सकते है ।

Tata Tiago EV Price 

यह कार उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो लोग कम कीमत में अपनी फुल इंज्वॉय करना चाहते है कार की शुरूआती कीमत ₹ 7.99 लाख रुपए है लेकिन टॉप मॉडल लेने के लिए आपको ₹ 11.89 लाख रुपये लेने पड़ सकते है Tata के एक्स शोरूम से इस कार की बुकिंग करवा सकते है ।

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

यह भी पढ़े :

Honda SP 125 आई नई अवतार में वह भी खचाखच फीचर के साथ, लुक देखकर KTM को लगी चिंता

मार्केट में आई नई Maruti Brezza वो भी CNG वेरिएंट के साथ, प्रीमियम फीचर और बस इतनी सी कीमत

Yamaha और KTM की भी रूह कपा देती हैं मार्केट में मौजूद ये बुलंद बाइक, एक बार देखिये

22 हजार में ले जाए Royal Enfield Bullet की धाकड़ बाइक, जाने आपके बजट का EMI प्लान

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment