Honda SP 125 आई नई अवतार में वह भी खचाखच फीचर के साथ, लुक देखकर KTM को लगी चिंता

Nikhil Kumar
3 Min Read
Honda SP 125

Honda SP 125 : भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी जिसका नाम होंडा है. यह अपनी नई मॉडल होंडा एसपी 125 को भारतीय बाजार में पेश कर रही है. वह भी नए मॉडल और शानदार कलर ऑप्शन के साथ में. वही इस मोटरसाइकिल में बहुत शानदार माइलेज भी दिया जाने वाला है, जो भी व्यक्ति होंडा एसपी कोएक शानदार मॉडल और स्कूटी लुक में खरीदने का विचार कर रहे थे तो यह पोस्ट उनके ही लिए है, आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.

Honda SP 125 Feature list

Honda SP 125
Honda SP 125

होंडा एसपी 125 के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाने वाले हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर , सिंगल टाइप शीट, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, समय देखने के लिए क्लॉक,  जैसे शानदार फीचर भी इसमें दिए जाने वाले हैं. वही इसके एलईडी फीचर की बात करें तो एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है. 

Honda SP 125 Engine 

होंडा एसपी 125 की इंजन की बात करें तो इसमें 124 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जाने की उम्मीद की जा रही है, वही यह इंजन इसको पावर देने में और एक सक्षम इंजन बनाने में बहुत मदद करने वाला है. जो 10.3 एचपी की अधिकतम पावर और 11 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने क्षमता होने की उम्मीद है. के साथी इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स भी दिए जाने की उम्मीद हैऔर वही माइलेज की बात करें तो यह बाइक 55 से 60 किलोमीटर तक का माइलेज देने वाली है. 

Honda SP 125 Price 

हौंडा SP 125 के कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत लगभग 86,751 हजार रुपए से शुरू होती है और यह  91,298 हजार रुपए तक इसकी कीमत जाती है. अगर आप एक कम कीमत में आने वाले और अच्छी माइलेज वाली बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. 

यह भी पढ़े :

बुलेट के बुलबुले इंजन को फेल कर रहा है Honda CB350 मजबूत इंजन और सस्ते कीमत में आज ही खरीदें 

सिर्फ 9 हजार के इंतज़ाम में आ जायेगी ये मॉडर्न Splendor, ऐसे खरीदें

Royal Enfield Classic को बनाएं अपना, मात्र 22 हजार में, जाने इसका नया EMI प्लान

Hero Vida V1 को खरीदने से पहले जाने इसके फीचर्स कीमत तथा फुल डिटेल के बारे में

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment