Maruti Suzuki Brezza: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Maruti Suzuki Brezza कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.9,35,828 लाख है। यह कार सनरूफ फीचर के साथ आती है जिसमे 1.5-लीटर, K15C इंजन का विकल्प मिलता है, इसे आप Rs.Rs21,270 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता हैं. आइये जानते हैं कैसे?
Maruti Suzuki Brezza Features
Maruti Suzuki Brezza में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डुअल फ्रंट एयरबैग,रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअली एडजस्टेबल डे/नाइट मिरर और सेंट्रल लॉकिंग शामिल हैं।
Maruti Suzuki Brezza Engine & Mileage
Maruti Suzuki Brezza में एक नया 1.5-लीटर, K15C इंजन मिलता है. यह इंजन 103 hp की पॉवर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जबकि ऊपरी वेरिएंट्स में एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प भी मौजूद है।
Maruti Suzuki Brezza Price & EMI Plan
वैसे तो Maruti Suzuki Brezza की On-Road कीमत Rs.9,35,828 लाख है। मगर इसे Rs21,270 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.94,000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.8,41,828 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs21,270 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
12 लाख कीमत में घर लाए बढ़िया रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार Hyundai Inster EV
17 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके अपना बनाए M2GO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कैसे?
लो भैया हो गया खुलासा ! इस दिन आ रही है Benelli TRK 800 बाइक, जानें डिटेल
Tata Panch को पचकाकर रख देगी Renault Kiger कार, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल
जल्द ही मार्केट में भूचाल मचाने आ रही है Benelli TRK 800 बाइक, जानें डिटेल