New Renault Triber: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से New Renault Triber कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी Rs. 6.00 लाख – Rs. 8.98 लाख के बीच चुने गए वेरीएंट्स पर आधारित है। यह कार ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी जैसे कई सारे फीचर के साथ आती है, आइये जानते हैं New Renault Triber कार के बारे में विस्तार से
New Renault Triber फीचर्स
New Renault Triber कार के फीचर्स की बात करें तो New Renault Triber कार में हाइट एडजस्टमेंट के साथ 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड स्टोरेज, स्टीयरिंग-माउंटेड म्यूजिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस, एक रियर-व्यू कैमरा, चार एयरबैग, फोन कंट्रोल और सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
New Renault Triber इंजन और माइलेज
New Renault Triber कार 1.0-लीटर 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल एनर्जी इंजन 96 Nm टॉर्क के साथ 72 PS उत्पन्न करता है। इसके अलावा यह कार ड्यूल VVT सिस्टम जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है, जो सभी रेव पर अधिकतम प्रतिक्रिया प्रदान करती है और ऑप्टिमम एक्सेलरेशन सुनिश्चित करती है।
New Renault Triber कीमत
वही अगर New Renault Triber कार के कीमत की बात की जाये तो New Renault Triber की क़ीमत Rs. 6.00 लाख – Rs. 8.98 लाख के बीच चुने गए वेरीएंट्स पर आधारित है। अपडेटेड रेनो ट्राइबर को भारत में 8 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़े-
Honda Activa 6G स्कूटर में 109.51 सीसी इंजन के साथ मिलता है 60 kmpl का माइलेज, जानें कीमत
प्रीमियम फीचर्स से लैस है Toyota Camry Hybrid कार, कीमत मात्र इतनी
मात्र 50,544 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Chevrolet Spark 1.0 LT कार, जानें EMI प्लान
16,584 रुपये की मासिक EMI पर शो-रूम से उठा लाएं MG Comet EV कार, मिलेगा 230KM का रेंज
आजकल के नौ-जवानो को खूब पसंद आ रही है ABZO VS01 Electric Bike, जानें खासियत