Hero Splendor Plus: दोस्तों देश की धड़कन कही जाने वाली बाइक Hero Splendor सभी को पसंद हैं, इस बाइक का लो मेंटेनेंस के साथ बेहतर माइलेज और मजबूत बॉडी सभी को आकर्षित करती हैं। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की दिक्कत हैं तो टेंशन मत लीजिये हमारे बताये तरीके से आप इस बाइक को सिर्फ कुछ पैसो में घर ला पाएंगे।
80 km का एकदम किफायती माइलेज
Hero Splendor Plus बाइक में आपको 97cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो की 7.91bhp पावर के साथ 8.05Nm का टॉर्क बनाता है। वही इसमें चार-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते है। Hero Splendor Plus एक किफायती बाइक हैं क्युकी इसका माइलेज बहुत ख़ास हैं, यह 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज निकाल देती हैं जो की ARAI से प्रमाणित भी है।
Hero Splendor Plus फीचर्स
बाइक में आपको कई वेरिएंट मिल जाते हैं जिनमे आपको नए नए टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती हैं। वही बाइक के बेस वेरिएंट में आपको नार्मल स्पीडोमीटर, फ्यूल मीटर, और ट्रिप मीटर देखने को मिल जाता हैं। बाइक अब BS6 वेरिएंट में आती हैं और Fi में उपलब्ध हैं। इसके अलावा i3S टेक्नोलॉजी से भी बाइक लेस हैं।
शोरूम कीमतें

Hero Splendor Plus को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 80-90 हजार रूपए एक बीच एक बार में भी पैमेंट करना होगा लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे एक बार नहीं हो पा रहे हैं तो आप बाइक को फाइनेंस की सुविधा से घर ला सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बातये हुए तरीके को फॉलो करना होगा।
ऐसी खरीदें सिर्फ 9 हजार देकर
एक 36 महीनो के फाइनेंस प्लान के हिसाब से देखे तो Hero Splendor Plus के लिए आपको कम से कम 9 हजार रूपए का डाउन पेमेंट तो करना ही होगा इसके बार आपको 36 महीनो के लिए हर महीने 2,553 रूपए की मासिक EMI भरनी होगी। ऐसा कर के आपकी जेब पर ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा और गाड़ी आपकी हो जाएगी।
यह भी पढ़े –
TVS Raider का माइलेज देख उड़ गए सबके होश, देती है 71 का माइलेज, जाने कंटाप फीचर
Apache की ये स्टाइलिश बाइक यहाँ मिल रही सिर्फ 42 हजार में, जल्दी करें
मात्र 4 हजार के आशन क़िस्त पर आज ही लाये TVS की ये स्टाइलिश बाइक देखे EMI प्लान
32 हजार में ये चका चक Pulsar हो जाएगी आपकी, जल्दी देखिये डिटेल्स
लडकियों की हो जाएगी मौज, पेट्रोल की टेंशन खत्म कर देगा Activa Electric, 100 km रेंज