TVS Raider का माइलेज देख उड़ गए सबके होश, देती है 71 का माइलेज, जाने कंटाप फीचर

Nikhil Kumar
3 Min Read
TVS Raider 125

TVS Raider 125 : भारतीय बाजार की एक और शानदार माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल जिसका नाम टीवीएस राइडर 125 है, यह बाइक अपने 71 किलोमीटर के शानदार माइलेज की वजह से जानी जाती है. और इस बाइक का में बहुत से कलर दिए जाते हैं जिनमें से बहुत पसंद किया जाने वाला कलर इसका पर्पल कलर है जो की हाल ही में अभी भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था. अगर आप भी एक कम पैसों में आने वाली और एक ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.

TVS Raider 125 Feature

TVS Raider 125
TVS Raider 125

टीवीएस राइडर 125 के फीचर की बात करें तो टीवीएस ने इसमें भर भर के फीचर डाले हैं जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर,यूएसबी चार्जिंगपोर्ट,एक शानदार सीट, मोबाइल कनेक्टिविटी,एक डिस्प्ले,एलईडी लाइट,एलइडी तैल लाइट.दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक,टेलीस्कोपिक सस्पेंशन,मनो शॉप सस्पेंशन जैसी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती हैऔर इस मोटरसाइकिल को आप डेली दिनचर्या के हिसाब से बहुत आराम से प्रयोग कर सकते हैं.

TVS Raider 125 Engine

टीवीएस राइडर 125 को शक्ति देने के लिए इसमें  124 सीसी का एयर ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल गया है, जो कि इस गाड़ी के लिए बहुत शानदार इंजन हैवही बात करें तो यह पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ में आती है. यह इंजन इस बाइक को 71 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देता है और इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया जाता है. 

TVS Raider 125 Price

टीवीएस राइडर 125 की कीमत की बात करें तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,10,761 हजार रुपए है,दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,12,740 हजार रुपए है, इस बाइक के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसका पर्पल कलर भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. टीवीएस राइडर को भारतीय पीढ़ी द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. 

यह भी पढ़े :

KTM और Yamaha का गुमान उतार रही ये ब्रांड न्यू Pulsar, आधुनिक फीचर्स का नमूना

ये नई बाइक बन गयी मार्केट की बादशाह Jawa, बुलट का तो जीना हुआ बेहाल, देखे तो

अब Tata Mini Nano SUV को बनाए अपना मात्र 5 लाख में, जाने इसके कंटाप फीचर

अपने धाकड़ लुक के साथ दीवाना बनाने आई BMW M4, प्रीमियम फीचर के साथ

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment