Honda Elevate के शानदार लुक और परफॉर्मेंस को देखकर, ग्राहक हुए क्रेजी, देख बाइक की कीमत और फीचर्स की जानकारी

Pawan Sharma
3 Min Read

Honda Elevate का इंतजार भारतीय ग्राहक कई दिनों से कर रहे हैं। लेकिन अब स्पष्ट रूप से कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को लेकर एक जानकारी दी गई है कि इस गाड़ी को कंपनी सितंबर माह के शुरुआती दिनों में मार्केट में लॉन्च करेगी। और कंपनी ने इस गाड़ी की लांचिंग से पहले ही इसके फीचर्स माइलेज इंजन परफॉर्मेंस तथा अन्य जानकारी को सोशल मीडिया के जरिए सजा किया है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं। तो आप भी इसके फीचर्स, इंजन तथा अन्य सभी जरूरी जानकारी को जान ले।

Honda Elevate mileage and price माइलेज डिटेल्स

कंपनी ने इसके माइलेज के बारे में कहा है कि मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 15.31 Kmpl हो सकती है। और सीवीटी वेरिएंट्स की फ्यूल एफिसिएंसी की माइलेज 16.92 Kmpl है। Honda Elevate में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। और जब आप इसकी टंकी को फुल कर देते हैं। तो आप बेफिक्र होकर 612 किलोमीटर तक की रेंज को तय कर सकते हैं।

Honda Elevate 2023 Launch Details😍– Creta Killer ?😡Price|Features🔥Best  Suv Under 10 Lakhs In India🔥

Honda Elevate mileage and price पावरट्रेन

इस गाड़ी में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को लगाया गया है। 121 बीएचपी की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 145 न्यूटन मीटर का पावर आसानी से कर जेनरेट लेता है। 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है।

Honda Elevate mileage and price फीचर्स

Honda Elevate की गाड़ी में अलग-अलग प्रकार के फीचर्स की सुविधा दी गई है। Honda Elevate में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा को लगाया गया है। और 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का एचडी,लेदरेट अपहोल्स्ट्री,इलेक्ट्रिक सनरूफ,टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 6 एयरबैग, ऑटो एसी जैसी सुविधा इस गाड़ी में दी हुई है।

Honda Elevate mileage and price कीमत

Honda Elevate की शुरुआती प्राइस कंपनी ने 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत तय की है। मात्र 21000 देकर इस गाड़ी को आप तुरंत बुक कर सकते हैं। बुकिंग की सुविधा इसके आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

यह भी पढ़े –

Renault Triber 2024 का लाजवाब लुक देख, Maruti पहुंची सदमे में, कीमत भी एकदम धांसू

क्रेता का सिस्टम हिलने आई Toyota Glanza, 6.71 लाख में ले जाए धाकड़ कार, फीचर में भी सुपर हिट

KTM और Yamaha का ताज छीन लेगी Bajaj Dominar की ये नयी बाइक, देखें जरा

Share This Article
Leave a comment