NIJ X Pro Electric: इंडियन बाजार में Electric Scooter की बढ़ती मांग को देखते हुए सभी कंपनियां आए दिन अपने कम बजट के फीचर से भरपूर Scooter बाजार में पेश कर रही हैं। ऐसे में हाल ही में एक Electric Scooter Launch हुआ है, जिसकी मूल्य काफी किफायती है और Features से भी भरपूर है.
इस Electric Scooter का नाम है- NIJ X Pro Electric स्कूटर. इसमें आपको कई बेहतरीन Features, स्टैंडर्ड डिजाइन, बेहतरीन स्पीड के साथ-साथ काफी लंबी रेंज भी मिलती है। यह Electric Scooter लोगों के लिए एक बेहतरीन आप्शन साबित होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स-
सस्ती कीमत में मिलेगा एडवांस फीचर्स
Features की बात करें तो NIJ X Pro Electric Scooter में कस्टमर की सुविधा के हिसाब से कई बेहतरीन Features दिए गए हैं। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्टार्ट बटन, नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, हेडलाइट, बूट लाइट, बूट स्पेस और स्टोरेज क्षमता जैसे कई अन्य बेहतरीन और एडवांस Features मिलने वाले हैं।
दमदार बैटरी के साथ कंटाप रेंज
आपको बता दें कि स्मूथ और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए NIJ X Pro Electric Scooter में 3.6kwh लिथियम आयन Battery पैक का प्रयोग किया गया है, जो BLDC तकनीक पर आधारित Electric मोटर से जुड़ा है। यह Electric Scooter सिंगल चार्ज में करीब 145 KM की रेंज तय करने में सक्षम है।
मात्र इतनी कीमत में उपलब्ध
NIJ X Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहद किफायती मूल्य के साथ बाजार में पेश किया गया है। ताकि यह सभी वर्ग के लोगों को Available हो सके। इस स्कूटर की शुरुआती मूल्य महज 54,800 रुपये रखी गई है।
यह भी पढ़े>
मात्र 23 हजार में ख़रीदे, Bajaj Platina 110 को बिना किसी EMI के, बेहतर माइलेज के साथ
कंटाप लुक के साथ गर्दा उड़ाने आई, Yamaha की ये धाकड़ बाइक Advance फीचर्स के साथ
इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में धूम मचाने पहुची, Ather Rizta मात्र इतनी कीमत
मात्र 6 लाख में ख़रीदे कंटाप फीचर्स वाली Hyundai की धाकड़ कार देखे पूरी जानकारी
25kmpl की दमदार माइलेज के साथ सबको दीवाना बनाने आई Maruti की ये कंटाप 7 सीटर