मार्केट में आई नई Maruti Brezza वो भी CNG वेरिएंट के साथ, प्रीमियम फीचर और बस इतनी सी कीमत

Nikhil Kumar
3 Min Read
Maruti Brezza CNG 2024

Maruti Brezza CNG 2024 : भारतीय बाजार में मारुति की ब्रेजा बहुत समय से स्थित है, और यह अपने शानदार परफॉर्मेंस और लुक की वजह से भी मार्केट में जानी जाती है. अब फोर व्हीलर निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी ब्रेजा को अपग्रेड करके सीएनजी में पेश कर दिया है. इसमें भी बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर और इसके परफॉर्मेंस में बदलाव किया गया है. और इस इस गाड़ी को और भी ज्यादा शानदार बनाया गया है. आगे इस मारुति ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट की और जानकारी दी गई है

Maruti Brezza CNG 2024 Feature

Maruti Brezza CNG 2024
Maruti Brezza CNG 2024

मारुति ब्रेजा के फीचर की बात करें तो इस गाड़ी को बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर इसमें दिया जाने वाले हैं जो कि दिल्ली बेसिस के इस्तेमाल पर काफी ज्यादा उसे होंगे. इसमें एक टीएफटी डिस्पले, एंड्राइड एंड एप्पल कॉर्पोरेट सिस्टम, सॉफ्ट टच वाली गद्देदार सीट, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, साइड कट में एलॉय व्हील, जैसी सुविधा इसमें दी जाती है

Maruti Brezza CNG 2024 Engine

मारुति ब्रेजा के इस सीएनजी वेरिएंट के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 1462 सीसी का k15 के इंजन दिया जाने वाला है और यह इंजन 87bhp के साथ 121.5Nm की टॉक जनरेट करके इस सीएनजी वेरिएंट को देता है, वही यह गाड़ी पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ में आती है.वही इसके माइलेज 25 पर किलोमीटर  ग्राम सीएनजी का इस्तेमाल करती है

Maruti Brezza CNG 2024 Price

मारुति ब्रेजा सीएनजी के कीमत की बात करें तो इतने सारे फीचर और बहुत से नए ऐड फीचर के बाद भी यह गाड़ीको एक बजट में ही उतर गया है, और कंपनी द्वारा इसकी कीमत में भी कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत है.

यह भी पढ़े :

सिर्फ 25 हजार में घर आ जायेगी Honda की पॉपुलर बाइक, ऐसे खरीदें

22 हजार में ले जाए Royal Enfield Bullet की धाकड़ बाइक, जाने आपके बजट का EMI प्लान

Motovolt Hum इलेक्ट्रिक साइकिल ने अपना 100 km/h की अधिकतम रफ़्तार से, किया सबको फ़ैल देखें फीचर्स और कीमत..?

डेशिंग लुक और खचाखच फीचर के साथ लांच होने को तैयार, Hero का धांसू स्कूटर

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment