धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर के साथ वापसी Rajdoot bike 2024, देखे कब होगी यह लांच

Nikhil Kumar
3 Min Read
Rajdoot bike

Rajdoot bike 2024 : भारतीय बाजार की एक बहुत पुरानी बाइक जो की ₹70 दशक में अपने ही अंदर एक धाकड़ और एक सबसे ज्यादा सुविधा देने वाली मोटरसाइकिल में से एक थी. यह मोटरसाइकिल अपने शानदार लुक और बेहतरीन फीचर की वजह से आज भी जानी जाती हैं. अब ऐसी खबर आ रही है कि इस बाइक को भारतीय बाजार में नए वेरिएंट और नए फीचर के साथ भारतीय बाजार में फिर से लांच किया जाएगा. इस बाइक में 125 सीसी का इंजन दिया जाने की उम्मीद है. आगे इस 70 में दशक की बाइक की ओर सभी जानकारी दी गई है.  

Rajdoot bike 2024 Feature 

Rajdoot bike
Rajdoot bike

इसी के साथ ही इस राजदूत बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के भी बहुत से फीचर का इस्तेमाल किया जाने वाला है. जैसे की चाबी की मदद से ऑन ऑफ,डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा, इसी के साथी इसमें नए जमाने की एलईडी लाइटिंग, हैलोजन लाइटिंग, एक शानदार स्टाइलिश सीट, जैसे ऑप्शन भी मिलने वाले हैं जैसे शानदार सुविधा इसमें मिलाने वाली हैं.  

Rajdoot bike 2024 Engine 

इस राजदूत बाइक के इंजन  के बारे में कोई भी जानकरी नहीं दी गयी हैं लेकिन न्यूज़ सम्पदा के अनुसार इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूलिंग इंजन दिया जाने की उम्मीद है. इसी के साथ ही यह आपको शानदार परफॉर्मेंस के साथ में एक अच्छा खासा माइलेज भी देने की क्षमता रखेगा लगभग 35 पैसे से 40 किलोमीटर तक यह आपको निकाल करके जबरदस्त माइलेज देगा. 

Rajdoot bike 2024 Price  

Rajdoot bike
Rajdoot bike

अगर इस बाइक के कीमत की बात करें तो उसके बारे में भी कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी ऑफीशियली सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्टर हमेशा है इसे लगभग 1 लाख के बजट के अंदर लांच किया जायगा

Rajdoot bike 2024 Launch

अब इस शानदार परफॉर्मेंस देने वाली 70वीं दशक की गाड़ी के लॉन्च की बात करेंतो इस गाड़ी को 2024 के अंत होने से पहले ही भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा. इस समय इस बाइक की बहुत सी जगह टेस्टिंग भी चल रही है

यह भी पढ़े :

Kabira KM500 E-Bike के धांसू लुक को देख KTM को लगा सदमा, जाने कब होगी ये लॉन्च  

Maruti की ये फैमिली कार गुप चुप हो गई हीट, मिल रहा 38 हजार का डिस्काउंट

Honda SP 125 आई नई अवतार में वह भी खचाखच फीचर के साथ, लुक देखकर KTM को लगी चिंता

BMW G310 बाइक ने की kawasaki की बोलती बंद, जाने इसके धांसू रेंज और कीमत

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment