TVS XL 100: अगर आप अपने दादा जी के लिए कोई सककटर या बाइक लेने के बारे में सोच रहे है और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप मात्र 10,000 रुपये में टीवीएस एक्सएल 100 बाइक अपने दादाजी के लिए खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि टीवीएस एक्सएल 100 OLX पर काफी ज्यादा कम दामों में बिक रहा है। आइये जानते है कि आप TVS XL 100 को कम दामों में कैसे खरीद सकेंगे।
TVS XL 100 फीचर्स
टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट एक moped bike है, जो 2 वेरीएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है। जिसमे सामान्य फीचर मिलते हैं. बाइक में आपको ड्रम ब्रेक ऑफर किए जाते हैं. इसका स्पीडोमीटर एनालॉग स्टाइल है. इसमें आपको डीआरएल देखने को मिलेंगे. जिसका वजन मात्र 89 किलो है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 130 किलो तक का वजन आसानी से उठा सकती है. यह खासियत खासकर व्यापारियों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है।
TVS XL 100 इंजन और माइलेज
टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट 99.7cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 4.29 bhp की शक्ति और 6.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। वही अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह एक बार फुल टैंक में आपको 70 से 80 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से दे सकती है।
TVS XL 100 कीमत
वैसे तो TVS XL 100 का टॉप वेरिएंट आपको 59,695 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगा लेकिन अगर आप इसे और भी सस्ते दामों में खरीदना चाहते है तो OLX में ये स्कूटर मात्र 10 हजार रुपये में मिल रही है। जिसे अभी तक मात्र 35,000 km तक चलाया गया है।
यह भी पढ़े-
8 कलर ऑप्शन्स और 170Km की रेंज के साथ लॉन्च हुई iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारतीय बाजार में हुआ Hyundai Elantra किंग का एंट्री, लग्जरी लुक और धाकड़ फीचर से किया सिस्टम हैंग
महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे रही है Force Gurkha 5-Door, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप
Swift की सीधी टक्कर बनी हुई हैं Tata Altroz, 26 km के माइलेज के साथ पावर से भरपूर
Hyundai i20 किलर साबित हो रही Altroz Racer, इंजन पावर, सनरूफ और फीचर्स हैं बेमिसाल