BMW G310 बाइक ने की kawasaki की बोलती बंद, जाने इसके धांसू रेंज और कीमत

Nikhil Kumar
3 Min Read
BMW G310 RR

BMW G310 RR : भारतीय बाजार की एक और धाकड़ रेसिंग बाइक जिसका नाम BMW G310 RR है यह बाइक 310 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है. इस बाइक में बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाते हैं और यह एक बीएमडब्ल्यू की तरफ से आने वाली रेसिंग बाइक है. जिसे भारतीय युवा पीढ़ी द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. आज के समय में और रेसिंग बाइक का क्रश भारतीय लोगों द्वारा बहुत ज्यादा देखा जाता है. आज हम बीएमडब्ल्यू की इस गाड़ी की सभी जानकारी जानेंगे.

BMW G310 RR Feature list 

BMW G310 RR
BMW G310 RR

बीएमडब्ल्यू की इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर और कुछ फीचर इसमें दिए जाते हैं अगर देखे तो इसमें, इंस्ट्रूमेंट कंसोल के सारे फीचर दिए जाते हैं, जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल टाइप शीट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, दोनों पहियों पर डुएल चैनल ABS के साथ में डिस्क ब्रेक, इसके इलेक्ट्रिक फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट जैसे बहुत से सुविधा इसमें दी जाती है

BMW G310 RR Engine performance

अगर इस इस रेसिंग बाइक को इतना तगड़ा बनाने में जिसका सबसे बड़ा हाथ है, वह इसका इंजन जो की 313 सीसी का वाटर कोल्ड सिंगल सलेंडर फोरे वल्वा ट्वॉ दिया जाता दिया जाता हैं. इसी के साथ ही यह इंजन 33Ps की शक्ति के साथ 9700 आरपीएम की मैक्स पावर को प्रोड्यूस करके देता है. इसी के साथी इस बाइक मैं 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है जो कि लगभग 30 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखता है

BMW G310 R Price list

BMW G310 RR
BMW G310 RR

अगर इस बाइक के कीमत की बात करें तोअगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह दो वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की 3,45,145 कीमत हजार रुपए है दूसरे वेरिएंट की 3,64,325 कीमत हजार रुपए है. अगर आप बीएमडब्ल्यू को चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है. 

यह भी पढ़े : 

पेश होने को तैयार Honda Activa की यह बेहतरीन स्कूटी, फीचर जानकर उड़ जायँगे होश 

38 हजार के बजट में आ जाएगी Bajaj की ये माइलेज गुरु बाइक, डैशिंग लुक के साथ

Hyundai Kona Electric Car SUV ने मचाई धूम बेहतरीन डिजाइन के साथ मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

Hero की वापसी अपने शानदार और लाजवाब फीचर के साथ, जाने इसकी कीमत

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment