Kia Sorento: फोर व्हीलर निर्माता कंपनी Kia मोटर ने भारीतय बाजार में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली हैं। इनकी Kia Seltos SUV ने देश में ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आयी थी, लेकिन अब खबरें आ रही हैं की भारतीय बाजार में Kia अपनी नहीं 5 सीटर SUV Kia Sorento की पेशकश करने जा रही है। इसकी डिटेल्स हमने नीचे दी हैं।
भयंकर इंजन पावर वाली SUV
Kia Sorento SUV में आपको काफी पॉवरफुल 3298 cc का इंजन देखने को मिलने वाला हैं, यह इंजन 230 hp की पावर के साथ 350 Nm का पीक टॉर्क बनाने वाली हैं। बेहतर परफॉरमेंस और गियर शिफ्ट के लिए इसमें आपको 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट भी मिलने वाला है।
प्रीमियम फीचर्स के साथ Kia Sorento
Kia Sorento की के इंटीरियर और फीचर्स के बारे में भी कुछ डिटेल्स पता चली हैं जिसमे कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी के तौर पर लेवल 2 ADAS का सपोर्ट भी मिलेगा। वही वेंटिलेटेड सीटें और पैनोरमिक सनरूफ इसे और आरामदायक बनाता हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें Kia Connect, Ambient Lighting, Multi-Zone Climate Control, Power Tailgate और कई ड्राइविंग मोड्स मिलने वाले हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में Kia Sorento एक प्रीमियम सेगमेंट की SUV के तौर पर पेश की जाएगी। इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 20 से 25 लाख रूपए के बीच होने का अनुमान हैं वही इसका मुकाबला Scorpio N और Fortuner जैसी SUV के साथ रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 1 लाख में Alto 800 को अपना बनाने का मौका हाथ से जाने न देना, देखिये डिटेल्स
30 km का कंटाप माइलेज और चार्मिंग लुक के साथ मिसेस को इम्प्रेस कर देगी Maruti Fronx SUV
खचाखच फीचर से लोडेड मारुती ब्रेज़्ज़ा देती है 27Km का माइलेज, जाने कीमत
ओला के छुड़ा दिए पसीने, इस धाकड़ बाइक ने, दे रही 324 Km का रेंज
Maruti Celerio कार को खरीदना हुआ आसान, अब 6 लाख में ले जा सकते हैं घर, देखे डिटेल