Maruti Fronx SUV: मारुती सुजुकी देश में आम आदमी से लेकर सभी के परिवारों का हिस्सा बनी हुई हैं, अपनी नयी नयी गाड़ियों की पेशकश के साथ ग्राहकों का दिल जीत रही हैं। फ़िलहाल खबर आयी हैं की Maruti Fronx SUV बहुत ही जल्द अपने बेहतरीन फीचर्स, चार्मिंग लुक और दमदार माइलेज के साथ पेश की जाने हैं। इसकी कुछ डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएंगे।
इंजन कॉन्फीग्रेशन पर एक नजर
नयी Maruti Fronx SUV काफी दमदार पॉवरट्रेन के साथ देखने को मिल सकती हैं वही इंजन के मामले में इसमें आपको 1.2 लीटर का सीएनजी इंजन और वही 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिल सकता हैं। इसके अलावा एक वेरिएंट में 1 लीटर टर्बो चाइल्ड माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी मिलने का अनुमान हैं।
30 km के लंबे माइलेज के साथ Maruti Fronx SUV
माइलेज के मामले में भी Maruti Fronx SUV में काफी बढ़िया कॉन्फिग्रेशन मिलने वाले हैं, इसमें आपको पेट्रोल वेरिएंट में 23 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके CNG वेरिएंट में 30 किलोमीटर प्रति किलो CNG का माइलेज मिलेगा। इस माइलेज के साथ यह कार सेगेमेंट में काफी पसंद की जाने वाली हैं।
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इसमें आपको हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। इंटीरियर से जुड़ी डिटेल्स जल्द ही सामने आ जाएगी।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Fronx SUV की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 7.45 लाख रूपए रहेगी इसके साथ ही टॉप मॉडल की प्राइस 13.15 लाख रूपए रहने वाली हैं। CNG वेरिएंट के कीमतें देखें को यह 8.41 लाख रूपए के आस पास रहेगी।
यह भी पढ़े –
Brezza और Punch से ज्यादा बढ़िया ऑप्शन हैं XUV 3XO, सनरूफ, ADAS, जैसे कई फीचर्स से लोडेड
मारुती के चाहने वालो की लॉटरी, 8 लाख में लांच होगी Maruti suzuki Fronx SUV 2024
चारो तरफ बस Bolero 9 सीटर के चर्चे, लाइन में नहीं लग रही Fortuner और Creta
अब आपके बजट में ये धांसू Bajaj Pulsar 125, पर उससे पहले जाने इसके दमदार फीचर
ओला की करेगा सीटी गुल TVS iQube सिंगल चार्ज में दौड़ेगा 100Km का रेंज