खचाखच फीचर से लोडेड मारुती ब्रेज़्ज़ा देती है 27Km का माइलेज, जाने कीमत

Nikhil Kumar
3 Min Read
Maruti Brezza

Maruti Brezza Price : भारतीय बाजार में एक के बाद एक बेहतरीन गाड़ियों का दौर चला जा रहा है उनमें से ही एक गाड़ी अपनीशानदार लुक और माइलेज की वजह से भारतीय मार्केट में बहुत प्रसिद्ध हो रही है, जिसका नाम मारुति ब्रेजा है. मारुति ब्रेजा में 1462 सीसी का पेट्रोल और सीएनजी इंजन दिया जाता है. इसी के साथी मारुति ब्रेजा में बहुत से फीचर भी कंपनी द्वारा दिए जाते हैं, जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. अगर आप इस गाड़ी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है,आगे इसकी और जानकारी दी गई है

Maruti Brezza Feature list

Maruti Brezza
Maruti Brezza

अगर इस गाड़ी के कीमत की बात करें तो मारुति कंपनी ने इसमें बहुत से शानदार फीचर का इस्तेमाल किया है जो कि आपको इस डेली चलाने में भी बहुत आसान बनाती है, इसमें बात करें तो इसमें आपको एक पावर स्टीयरिंग, एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, साइड प्रोफाइल में साइड कट एलॉय व्हील, AC कंट्रोल, साथ में ही पैसेंजर एयरबैग, सॉफ्ट टच के साथ सीट इसमें दी जाती है. इस गाड़ी के इंजन के बारे में और सभी जानकारी नीचे दी गई है.

Maruti Brezza Engine

मारुति ब्रेजा के इंजन की बात करें तो इस शानदार गाड़ी को पावर देने के लिए इसमें मारुति कंपनी द्वारा एक किफायती और शानदार इंजन का प्रयोग किया गया है, इस मारुति ब्रेजा में दो टाइप के इंजन दिए जाते हैं एक पेट्रोल इंजन और एक CNG इंजन के साथ में यह आती है. इस गाड़ी के पेट्रोल इंजन मे 1462 सीसी का इंजन इसमें दिया जाता है, किसी के साथ ही यह है पेट्रोल और सीएनजी में 17 किलोमीटर से लेकर 25 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके देता है

Maruti Brezza Price 

मारुति ब्रेजा के कीमत की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 13 बेहतरीन वेरिएंट मिलते हैं और 15 कलर के साथ यह भारतीय बाजार में उपलब्ध है, वहीं इस गाड़ी के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख एक्स शोरूम कीमत एस मारुति ब्रेजा की कीमत जाती है

यह भी पढ़े :

मारुती के चाहने वालो की लॉटरी, 8 लाख में लांच होगी Maruti suzuki Fronx SUV 2024

Hero Vida V1 ने बना दी Yamaha की चटनी, दे रही 165Km का बवाल रेंज

Ola से पंगा ले रहा Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 चार्ज में घुमाएगा 136 km बेधड़क

Ola का मीटर डाउन करने इतनी कीमत पर आ रही हैं Hero Maestro Electric, 320 km की अंधी रेंज

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment