ओला के छुड़ा दिए पसीने, इस धाकड़ बाइक ने, दे रही 324 Km का रेंज

Nikhil Kumar
3 Min Read
Ultraviolette F77 Electric Bike

Ultraviolette F77 Electric Bike : भारतीय बाजार में एक के बाद एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी सामने आती जा रही है, उनमें से ही एक और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मोटरसाइकिल सामने आई है. इस बाइक का लुक एकदम कातिल और शानदार है, इस बाइक का लुक एकदमरेसिंग स्पोर्ट्स बाइक जैसा दिया गया है और यह एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. यह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और 9 बेहतरीन कलर के साथ में उपलब्ध की गई है. और इस मोटरसाइकिल का माइलेज इतना शानदार है, कि इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आगे इसकी जानकारी दी गई है

Ultraviolette F77 Electric Bike Feature

Ultraviolette F77 Electric Bike
Ultraviolette F77 Electric Bike

अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया गया है, जैसे कि डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटलओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए घड़ी, रीडिंग मोड्स, नेवीगेशन वेरिएबल, एक सिग्नल टाइप सीट, एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसी बहुत सी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है. वहीं इसमें बहुत अच्छा खासा रेंज भी मिलता है

Ultraviolette F77 Electric Bike Range

अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक केबैटरी और रेंज की बात करें तोइसमें एक बहुत शानदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैजो की 8.4 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी है. इस बैटरी के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज होने में दो से तीन घंटे का समय लगता है. और यह कंपनी का ऐसा कहना है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 128 किलोमीटर चलती है, और एक बार फुल चार्ज होकर यह है, 324 किलोमीटर तक जबरदस्त रेंज दे देगी

Ultraviolette F77 Electric Bike Price

अब इलेक्ट्रिक बाइक के अच्छे-अच्छे फीचर और इसके बारे में सारी जानकारी जान ली अब अगर आप इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं. तो यह बाइक दो वेरिएंट के साथ में आती है और इसमें 9 बेहतरीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है और इसके इस वेरिएंट की कीमत ₹3 लाख से शुरू होकर ₹4 लाख तक जाती है

यह भी पढ़े : 

Suzuki की टेंशन बन गयी हैं Tata Mini Nano SUV, फीचर्स और माइलेज से मारेगी बाज़ी

Hero और TVS का BP बढ़ाने डिजिटल फीचर्स के साथ एंट्री मारेगी Activa 7G, देखें डिटेल्स

क्या इस नयी Magnite SUV के साथ Nissan कर पायेगा नहले पे दहला ? देखिये डिटेल्स

कंटाप फीचर के साथ Bajaj Pulsar NS400 हुई लांच, इतनी प्यारी कीमत देख दिल आ जायगा इस हॉट बाइक पे

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment