Ola का पोला बनाने आया, 280 km रेंज के साथ Honda की धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे किमत

Mayur Gawhade
3 Min Read
Honda Activa Electric Scooter

Honda Activa Electric Scooter: बाइक और कार बनाने वाली कंपनी हौंडा अब अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने वाली हैं जिसका नाम Electric Activa रखा गया हैं। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं इसीलिए कंपनियां अपनी नयी नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच करने में लगी हुई हैं। चलिए जानते हैं Electric Activa के बारे में विस्तार से।

Electric Activa हौंडा की तरफ से आने वाली पहले इलेक्ट्रिक स्कूटी होने वाली है जो की एक्टिवा का ही इलेक्ट्रिक वर्शन होगा। इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 280 km की लंबी रेंज रेंज देखने को मिलने वाली हैं इसके साथ ही यह स्कूटर 70kmph की टॉप स्पीड के साथ आने वाला हैं।

Honda Activa का इलेक्ट्रिक मॉडल होगा दमदार

Honda Activa स्कूटी को देश में काफी पसंद किया जाता हैं और अब इसके इलेक्ट्रिक मॉडल से भी यही उम्मीद रखी जा रही हैं। नया इलेक्ट्रिक मॉडल काफी बढ़िया फीचर से लैस होने वाली हैं। इसमें आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और अधिक रेंज के लिए बड़ा बैट्री पैक देखने को मिलेगा।

Honda Activa Electric Scooter फीचर्स

Electric Activa  में फीचर्स तौर पर LED headlight, digital display, low battery indicator, digital odometer, digital speedometer, USB charging port और disc brake side stand sensor जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिल जायेगे।

मिलेगी 280 km की लंबी रेंज और 70 km कि टॉप स्पीड

इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज होने वाली हैं क्युकी इसमें काफी पावरफुल मोटर मिलेगी जो की इसे 70 km की टॉप स्पीड देगी और इसके साथ बड़ा बैटरी पैक मिलने वाला हैं, जिसे एक बार पूरा चार्ज करने के बाद इस स्कूटर में 280 km की लंबी रेंज देखने को मिलने वाली हैं।

हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

Honda Activa Electric Scooter की चर्चा काफी लंबे समय से चली आ रही थी अब इसके लांच को लेकर कुछ जानकारिया सामने आने लगी हैं। कीमतों की बात करे तो इस स्कूटर की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 70 हजार से 1 लाख रुपए के बीच हो सकती हैं। फ़िलहाल कंपनी द्वारा कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी हैं।

यह भी पढ़े –

इन 5 कारों पर ग्राहकों ने दिखाया सबसे ज्यादा भरोसा, Maruti Dzire ने जीता दिल

Tata Punch EV खरीदने का सुनहरा अवसर, पुरे 50 हजार की छुट देखे डिटेल्स

Apache का कबाड़ा बनाने आई, Honda की ये प्रीमियम बाइक धासु फीचर्स के साथ कड़क माइलेज

मात्र 6 लाख में ख़रीदे कंटाप फीचर्स वाली Hyundai की धाकड़ कार देखे पूरी जानकारी

TATA के इस कार ने सबकी की उड़ा डाली नींद ,बना No 1 कार

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
1 Comment