55 हजार में ले जाए ये चमचमति स्कूटी, इसको देख हर कोई हुआ इसका दीवाना

Nikhil Kumar
3 Min Read
Bounce Infinity E1X

Bounce Infinity E1X : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज देखते हुए कई बाइक और स्कूटर बनाने वाली कंपनियों ने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने लगी है ताकी उनकी इस छेत्र में तेज़ी से ग्रो हो सकें। इंडिया में फेमस Bounce Infinity कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity E1X को इंडिया में जल्दी ही लॉन्च किया है जिसको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है तो चलिए हम इस ब्लॉग पोस्ट में Bounce Infinity E1X से जुड़ी कुछ जानकारी आप तक शेयर करते है ।

Bounce Infinity E1X Features 

यह Bounce Infinity E1X स्कूटर कई शानदार फीचर्स के साथ आता है जो स्कूटर चलाते समय हमारे काम आ सकता है इसमें स्वैपेबल बैटरी, स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट्स, और बूट स्पेस, एलईडी हैडलाइट, पॉवरफुल बैटरी आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है स्कूटर में उपलब्ध यह फीचर्स हमारे बहुत काम का है।

Bounce Infinity E1X
Bounce Infinity E1X

Bounce Infinity E1X Engine & Battery 

Bounce Infinity E1X स्कूटर में एक इलेक्ट्रिक इंजन और एक लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है इस स्कूटर में 2.2 kW की पावर वाला इलेक्ट्रिक इंजन दिया गया है. यह इंजन स्कूटर के अच्छी परफॉर्मेंस देने में मदद करता है कंपनी ने इस बैटरी की रेंज के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि यह फुल चार्ज होने के बाद 60-80 किलोमीटर तक की रेंज तक आसानी से चला सकती है ।

Bounce Infinity E1X Price 

Bounce Infinity E1X नए स्कूटर की कीमत इंडिया में ₹55,000 से ₹59,000 से शूरू होता है लेकिन इस स्कूटर की बुकिंग अभी शूरू नही हुआ है लेकिन आने वाली वाले जून के महीना में इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकतें अभी । अगर आप किसी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश करने की सोच रहे है तो यह आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े :

Yamaha R15 V4 ने चखना चूर कर दिया KTM का सपना, जाने इसके लाजवाब फीचर डिटेल्स

New Model TATA Punch Car का नया मॉडल आया सामने, कीमत जान हो जायंगे हैरान

शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट

Maruti Brezza New Car: सीएनजी वेरिएंट में मारुति नए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में मारेगी एंट्री, देख कीमत..?

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment