Maruti Brezza New Car: सीएनजी वेरिएंट में मारुति नए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में मारेगी एंट्री, देख कीमत..?

Pawan Sharma
3 Min Read

लंबे समय के बाद भारतीय बाजारों में मारुति सुजुकी ने अपना सीएनजी Brezza को बेहद शानदार तरीके से लांच कर ही दिया। इस गाड़ी का इंतजार लोगों को काफी बेसब्री से हो रहा था। मार्केट में आने के बाद इस गाड़ी की डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ गई है। और आपको बता दे की मारुति के पास सीएनजी वेरिएंट में एक बेहतरीन कार के तौर पर यह गाड़ी लाइनअप हो सकती है। छोटी फैमिली के लिए यह कार बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। आइए इसमें क्या है। खास और कितनी रखी गई है। इसकी प्राइस के बारे में जानते हैं।

Maruti Brezza New Car फीचर्स

इस सीएनजी कार में आपको कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसे देखने के बाद आपका मन विलुप्त हो जाएगा । इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स के साथ इसे तैयार किया गया है। और इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, मेटालिक अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, इंजन को स्टॉर्ट चालू करने के लिए उसे बटन की सुविधा दी गई है। और भी कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ इस गाड़ी को तैयार किया गया है।

Maruti Brezza New Car इंजन और माइलेज

इस गाड़ी को 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नॉर्मल एस्पिरेटेड इंजन द्वारा तैयार किया गया है। जो की 98bhp और 136nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए बिल्कुल सक्षम रहता है। और जब आप इसे सीएनजी के द्वारा चलाएंगे। तब इसकी पावर थोड़ी घट कर 85bhp और 121nm हो जाता है। 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। Brezza CNG का दावा है 25.51 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम रहेगी।

Maruti Brezza New Car कीमत

दोस्तों आपको बता दे की सीएनजी Brezza को चार वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया है। कंपनी ने सभी वेरिएंटों की कीमत अलग-अलग निर्धारित की है। इसमें जेडएक्सआई एस-सीएनजी, वीएक्सआई एस-सीएनजी, जेडएक्सआई एस-सीएनजी डुअल शामिल किए गए हैं। इसकी कीमत 9.14 लाख से शुरू है। और 12.05 लाख तक जाती है।

इसे भी पढ़ें:-

अजब गजब के फीचर्स और सबसे चौड़ी सीट के साथ KTM की खूब बजाती हैं Yamaha की ये बाइक

सभी SUV को घोबी पछाड़ने आई Toyota Rumion G, इसको खरीद के बड़ा लो अपनी इज्जत, देखो डिटेल 

Pure EV ePluto 7G मार्केट में हैदराबाद की प्रसिद्ध कंपनी ने अपना उतरा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने इसकी खूबियों और कीमत

नई Bolero की आंधी में नहीं बच पायी Fortuner और Ertiga, बेहतर कीमत और मस्त माइलेज

Share This Article
Leave a comment