Pure EV ePluto 7G मार्केट में हैदराबाद की प्रसिद्ध कंपनी ने अपना उतरा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने इसकी खूबियों और कीमत

Pawan Sharma
3 Min Read

जिस हिसाब से हर दिन बड़ी-बड़ी ऑटो सेक्टर की कंपनियां मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रही है। और काफी अच्छी रकम को इकट्ठा कर रही है। इनको देखने के बाद है।दराबाद की प्रसिद्ध कंपनी ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा है। जिसका नाम Pure EV ePluto 7G है इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स तथा आकर्षक लुक वाले डिजाइन देखने को मिलेंगे। तो लिए इसके बारे में नीचे हम विस्तार से जानते हैं।

Pure EV ePluto 7G फीचर्स

कंपनी की ओर से इसके फीचर्स पर बहुत ही अच्छा कहना है। कि वह इसमें कई ऐसे फीचर्स लगाए हैं। जिसे देखने के बाद कस्टमर काफी खुश हो जाएंगे। जैसे राउंड एलईडी डीआरएल, एलईडी हैडलैंप,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार माइक्रो कंट्रोलर, जैसी फीचर को दिया गया है। अभी स्कूटर दो कलरों में उपलब्ध है। मैट ब्लैक, ग्रे और वाइट। यह स्कूटर ओटीए फर्मवेयर अपडे्टस को भी सपोर्ट कर सकता है।

Pure EV ePluto 7G रेंज

कंपनी की ओर से Pure EV ePluto 7G में 2.4KW एमसीयू के साथ 1.5KW की मोटर को लगाया गया है। और इसमें 3.0 Kwh का बैटरी किसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस स्कूटर की सबसे अच्छी बात यह है। कि इसमें सीएएन आधारित चार्जर के साथ पेश किया जा रहा है। जिससे आप स्कूटर को 100 से 150 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं।

Pure EV ePluto 7G कीमत

कंपनी ने इसका प्राइस 1.18 लाख एक्स शोरूम प्राइस निर्धारित की है। इसकी प्राइस को थोड़ा ज्यादा रखा गया है मगर जब आप इसे ले लेते हैं। तो यह बिल्कुल पूरा पैसा वसूल इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाता है। चलने समय काफी अच्छा फिल्म महसूस होता है।

इसे भी पढ़ें:-

65km/l की धासु माइलेज के साथ पेश है Honda की ये धाकड़ बाइक कीमत बस इतनी

Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO

पापा को भी पसंद आ जाएगी Pulsar की ये वाली बाइक, डैशिंग लुक के साथ बढ़िया माइलेज

TVS ने खींची Yamaha की लगाम, 125CC की इस बाइक ने दे डाली सबको मात

Jawa 42 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1.25 लाख में ले जाये घर

Share This Article
Leave a comment