Mahindra ने लगाया दिमाग, लांच किया इस प्रीमियम SUV का सस्ता वेरिएंट, देखें डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

Mahindra XUV700 AX5S: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra ने फ़िलहाल अपनी फ्लैगशिप SUV Mahindra XUV700 का नया सबसे सस्ता वेरिएंट AX5 Select को पेश किया हैं। नया वेरिएंट काफी कम कीमतों में भी अच्छे खासे फीचर्स ग्राहकों को ऑफर कर रहा हैं। SUV से जुडी डिटेल्स और कीमत हमने नीचे दी हैं।

लांच किया नया सस्ता वेरिएंट

Mahindra XUV700 कंपनी की एक फ्लैगशिप 7 सीटर SUV हैं जो ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर हैं, अब इसके नए वेरिएंट को लेकर भी ग्राहकों को अंदर उत्साह हैं। इसमें SUV के इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक में बदलाव किये गए हैं और नई फीचर्स को जोड़ने का प्रयास किया गया हैं। वही यह नया AX5-S वेरिएंट इस लाइनअप के AX3 वेरिएंट के ऊपर रखा गया हैं।

झक्कास इंटीरियर फीचर्स

Mahindra XUV700 AX5 वेरिएंट के इंटीरियर फीचर्स पर नजर डालेंगे तो यहाँ आपको स्काईरूफ, डुअल HD 26 cm का इंफोटेनमेंट और 26 cm का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन देखने को मिल रहा हैं। वही SUV में इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ 75+ कनेक्टेड फीचर्स की सुविधा मौजूद हैं।

Mahindra XUV700 AX5S अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स पर गौर करेंगे तो यहाँ एड्रेनॉक्स, सेफ्टी अलर्ट, बिल्ट इनअमेजन एलेक्सा, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एयर एप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिल रहा हैं। कम्फर्ट के लिए यहाँ आपको थर्ड रो में एयर कंडीशनर, आर्मरेस्ट और कप होल्डर मिल जाता हैं। SUV में आकर्षक LED DRLs और सेकंड रो के लिए मैप लैम्प मिलता हैं।

आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ

Mahindra XUV700 AX5S

Mahindra XUV700 AX5 में मिलने वाली अन्य सभी फसिलिज पर देखे तो टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसटिप डोर लॉक, स्टोरेज के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, सभी 4 विंडो सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, पहली और दूसरी रो के लिए रूफ लैंप, Micro-hybrid technology, ISOFIX, electrically adjustable ORVMs, arrow-head LED tail lamps और फुली साइज व्हील कवर देखने को मिल रहे हैं।

इतनी हैं कीमत

भारतीय बाजार में Mahindra XUV700 AX5 को मई 2024 के महीने में पेश किया गया हैं वही शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 16.89 लाख रूपए रखी गयी हैं। यह एक पॉपुलर SUV लाइनअप का हिस्सा हैं और इसका मुकाबला मार्केट में MG Hector Plus, Tata Safari, Hyundai Alcazar, Tata Harrier जैसी 7 सीटर SUV से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

Yamaha की नई बाइक आई सामने धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर के साथ जाने डिटेल

TVS के धाकड़ बाइक देगी स्मार्ट फीचर वो भी किफायती कीमत पर

Benling Aura कंटाप लुक ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, धाकड़ फीचर के साथ मस्त फीचर

पुरानी गाड़ी को अलविदा,चमचमाती Bajaj Platina कम डाउन पेमेंट और आसान क़िस्त जाने डिटेल

KTM 390 अपने धांसू लुक से मचा रही धमका, इतनी जबरदस्त देख हो जाओगे फैन

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment