Joy e-bike Beast: आधुनिक समय के साथ बाइक भी आधुनिक बनते जा रही हैं, इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज भी अब लोगो के अंदर बढ़ रहा हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए हम लेकर आएं हैं एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक Joy e-bike Beast, जो आपको अपने लुक और रेंज से कभी निराश नहीं करेगी।
दमदार Joy e-bike Beast इलेक्ट्रिक बाइक
Joy e-bike Beast इलेक्ट्रिक बाइक एक शानदार लुक और डिज़ाइन वाली बाइक हैं जो की कॉलेज स्टूडेंट की पहली पसंद बनती जा रही हैं। इसमें एक काफी पॉवरफुल मोटर मिलती हैं जो की दमदार पावर जनरेट करती हैं। साथ ही इसमें लगी हैं एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटर जो की इसे अच्छी स्पीड देने का काम करती हैं।
110 km की तगड़ी वाली रेंज
अगर आपको एक किफायती इलेक्ट्रिक बाइक Joy e-bike Beast की तरफ जा सकते हैं क्युकी इसमें आपको एक बार पूरा चार्ज करने के बाद पूरे 110 किलोमीटर की तगड़ी रेंज देखने को मिल जाएगी। फिर चाहे आपको कॉलेज जाना हो या ऑफिस आपको पेट्रोल की टेंशन नहीं लेना होगा।
85 km/h की टॉप स्पीड
Joy e-bike Beast में एक 5 किलोवाट की DC ब्रशलेस मोटर लगी हुयी है जो की बेहतरीन परफॉरमेंस का वादा करती हैं। इस मोटर में बहुत पावर हैं और आप इसकी टॉप स्पीड पूछे तो यह 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के चल सकती हैं जो की इस सेगमेंट में काफी ज्यादा हैं।
बड़ा बैटरी पैक
Joy e-bike Beast में काफी तगड़ी बैटरी पैक मिलता हैं जो की 73.6V और 72Ah lithium-ion बैटरी का हैं जो इसे 110 km की रेंज और 85 km/h की टॉप स्पीड देता हैं। इसे चार्ज होने में टोटल 7 घंटो का समय लगता हैं, और फिर यह बाइक तैयार हैं आपका साथ देने के लिए लंबे सफर पर, साथ पानी से बचाव के लिए भी इसमें IP67 की रेटिंग भी देखने को मिल जाती हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में Joy e-bike Beast इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 2.42 लाख रूपए से शुरू होती हैं। इसका मुकाबला Hero Electric और Ather Energy की कुछ गाड़ियों के साथ रहता है।
यह भी पढ़े –
Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO
पापा को भी पसंद आ जाएगी Pulsar की ये वाली बाइक, डैशिंग लुक के साथ बढ़िया माइलेज
TVS ने खींची Yamaha की लगाम, 125CC की इस बाइक ने दे डाली सबको मात
Jawa 42 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1.25 लाख में ले जाये घर
गरीबो की लाज रखने आयी Nano Electric, घूमो 300 km नॉन स्टॉप, TATA की मजबूत बॉडी