Honda NX 400: आजकल देश में नौजवानो के अंदर बाइक को लेकर अलग ही जूनून देखने को मिलता हैं, वही मस्कुलर बाइक को लेकर तो इनके अंदर बहुत ज्यादा लोकप्रियता रहती हैं। फ़िलहाल Honda की तरफ से भी एक ऐसी ही बाइक देखने को मिलती हैं जो की अब Pulsar और KTM जैसी बाइक की कड़ी टक्कर बनती जा रही हैं। इसकी डिटेल्स हम आपको दे रहे हैं।
दनादन फीचर्स
Honda NX 400 जितना अपनी लुक और फील के लिए पसंद की जा रही हैं उतनी ही अपने फीचर्स को लेकर भी पसंद की जा रही हैं। सीमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिल जाता हैं जो की स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी जानकरी भी दिखाता हैं। इसके अलावा यह 5 इंच का टच स्क्रीन TFT डिस्प्ले कॉल/SMS/नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है।
400cc का दम
Honda NX 400 में आपको काफी पॉवरफुल इंजन दिया जाता हैं, यह एक 399cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन रहता है। इसके द्वारा बाइक को 45.4bhp की पावर और 38 Nm की टॉर्क देखने को मिल जाता है। वही बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलता है।
इतनी हैं कीमत
Honda NX 400 एक काफी पॉवरफुल बाइक हैं जिसमे आपको काफी खास फ़ीचर्स दिए जाते हैं, इसकी शुरुवाती एक्स शौरूम कीमत 5 लाख रूपए से रहती हैं। अगर आप भी एक पॉवरफुल बाइक खरीदना चाहते थे तो आपके लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता हैं।
यह भी पढ़े –
Kawasaki Ninja H2R में मिल रहा हैं, 998cc का इंजन, कीमत ने तो सबका दिल दहलाया
जवान छोरो को खूब पसंद आ रहा Yamaha का ये डैशिंग स्टाइल वाला स्कूटर, फीचर्स से हैं भरपूर
TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्यार में फ़िदा हुए ग्राहक, लुक और रेंज ने किया जादू
TATA की मशहूर कार पर आया हजारो रुपय का डिस्काउंट, जल्दी से उठा लो फायदा
मार्केट में इन 3 इलेक्ट्रिक कार से बढ़िया कोई ऑप्शन हैं ही नहीं, देखिये तो कौनसी हैं