पेश है नए धाकड़ फीचर के साथ में Bajaj Pulsar NS400Z, देखते ही दौड़ पड़ोगे खरीदने यह धांसू बाइक

Nikhil Kumar
3 Min Read
Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z : भारतीय मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्पोर्ट बाइक Bajaj Pulsar NS400Z को आज इंडिया में बहुत लोगों की पसंद बन चुकी है Bike में आकर्षण डिजाइन और बेहतरीन लुक लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है । अगर आप भी स्पोर्ट बाइक की तलाश कर रहे है जो देखने में अच्छी हो तो आप Bajaj Pulsar NS400Z की तरफ देख सकते है यह बाइक राइडिंग करने के लिए बढ़िया हो सकता है तो चलिए इस Bajaj Pulsar NS400Z से जुड़े सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।

Bajaj Pulsar NS400Z
Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z Features

Bajaj Pulsar बहुत लोगों की पसंद बन गया है इस बाइक में सिंगल वेरिएंट ही पेस किया जाता है हालिक बहुत लोगों सोचते हैं कि इसमें कई वेरिएंट आते तो शायद बढ़िया होता इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें राइडिंग मोड्स, सेफ्टी फीचर्स, डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , ABS, दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक , स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टेड, LCD स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलइडी हैडलाइट आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है बाइक चलाते समय यह हमारे डेली यूज में आते है ।

Bajaj Pulsar NS400Z Engine

Bajaj Pulsar NS400Z Bike में पावरफुल इंजन दिया गया है, बाइक का यह इंजन परफोर्मेंस के मामले में बहुत बढ़िया है Bajaj Pulsar NS400Z 373 cc का लिक्विड-कूल्ड, डबल ओवरहेड इंजन दिया है यह इंजन लिक्विड-कूल्ड इंजन को गर्म होने से बचाता है जिससे ये ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देने में पुरी तरह सक्षम है, बाइक का यह इंजन 40 हॉर्सपावर (HP) की पावर और 35 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है इस बाइक को 10 सेकेंड में 100KM की टॉप स्पीड पर पहुंचा सकते है ।

Bajaj Pulsar NS400Z Price

Bajaj Pulsar NS400Z
Bajaj Pulsar NS400Z

बाइक को लेते समय हम बाइक पे मिलने वाले फीचर्स और सुविधा को ध्यान में रखकर बाइक को खरीदते हैं Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की कीमत 1.85 लाख रुपये है को कभी कम तो कभी ज्यादा होता रहता है Bajaj के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है ।

यह भी पढ़े :

क्रेता का सिस्टम हिलने आई Toyota Glanza, 6.71 लाख में ले जाए धाकड़ कार, फीचर में भी सुपर हिट

KTM और Yamaha का ताज छीन लेगी Bajaj Dominar की ये नयी बाइक, देखें जरा

Tata Harrier EV लांच 500 Km के लाजवाब रेंज के साथ, और फीचर एकदम प्रीमियम, जाने डिटेल

Jawa को उखाड़ फेकेगी नयी Bullet Bobber, जल्द ही होगी लांच जाने कीमत और डिटेल्स

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment