Royal Enfield Goan Classic 350: हमारे देश में बुलट को इज्जत बढ़ने वाली बाइक माना जाता हैं, यह एक क्लासिक बाइक हैं जिसे सभी लोग बहुत पसंद करते हैं। फ़िलहाल खबरें आ रहे हैं की Royal Enfield की तरफ से Classic 350 बाइक का ही एक नया बॉबर वेरिएंट लांच किया जाना हैं जिसका नाम Royal Enfield Goan Classic 350 रहने वाला हैं। नयी बाइक बहुत ही शानदार रहने वाली हैं। इसकी डिटेल्स हमने नीचे दी हैं।
350cc के दम के साथ
इस नयी बाइक Royal Enfield Goan Classic 350 में आपको काफी पॉवरफुल इंजन मिलने वाला हैं जो की एक J सीरीज इंजन रहने वाला हैं। यह एक 349cc का दमदार रहने वाला हैं जो की काफी ज्यादा मजबूत रहने वाला हैं इसके द्वारा 20.2 BHP की मैक्सिमम पावर के साथ 27 NM का दमदार पीक टॉर्क प्रोडूस किया जाएगा जो बाइक में एक नयी ऊर्जा भर देगा। वही इस इंजन को बेहतर परफॉरमेंस के लिए 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स से पेअर किया जाएगा।
दमदार फीचर्स के साथ Royal Enfield Goan Classic 350
Royal Enfield Goan Classic 350 में काफी ब्राइट हेलोजन हेडलैंप माइन वाला हैं वही मीटर के अंदर बल्ब से रोशनी मिलने वाली हैं। वही LCD इनसेट के साथ एक एनालॉग कंसोल मिएगा जो की स्पीडोमीटर और फ्यूल गॉज के काम करेगा। इसके साथ ही बाइक में आपको डुअल-चैनल ABS के साथ ट्रिपर-नेविगेशन डायल भी मिलने वाला है। सस्पेंशन के तौर पर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स अब्सॉरबेर का यूज़ किया जाएगा। इसके अलावा फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक सेटअप देखने को मिलने वाला हैं।
कीमतें
Royal Enfield की तरफ से 350cc सेगमेंट में यह एक बढ़िया पेशकश बन सकती हैं जसके साथ ही यह Classic 350 के साथ ही एक और बढ़िया ऑप्शन बन जाएगी। भारतीय बाजार में Royal Enfield Goan Classic 350 की अनुमानित कीमत 2.30 लाख रूपए एक्स-शोरूम रहने की उम्मीद हैं। इसका मुकाबला Honda Hness CB350, Jawa 42 Bobber जैसी बाइक से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
Hyundai Verna को देख क्रेटा के उड़े तोते, इतना धांसू लुक और बेहतरीन फीचर
Hero Honda की यह धाकड़ बाइक देती है 60 Km का माइलेज, जाने इसकी कीमत
TVS Jupiter ने किया बड़ा धमका, ले जाए मात्र 59 हजार में घर, जाने डील
पैसो का रखिये इंतज़ाम, लांच होने वाली हैं Royal Enfield की दो मजबूत बाइक
नौजवानो को अपना बना लेगा Honda का ये स्पोर्टी स्कूटर, 50 km माइलेज