Bajaj Dominar 400: भारतीय बाजार में एक से भड़कर एक स्पोर्टी रेसिंग बाइक की लाइन लगी हुई हैं, लेकिन Bajaj इन सभी में काफी अच्छी तरह से अपनी नयी बाइक को पेश करके ग्राहकों का दिल जीट रहा हैं। हाल ही में Pulsar NS400Z के लांच के बाद ही अब कंपनी Bajaj Dominar 400 को भी पेश करने की योजना बना रही हैं।
दमदार इंजन पावर के साथ आएगी Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400 बाइक में आपको काफी पॉवरफुल इंजन मिलने वाला हैं जो की 400cc सेगमेंट में काफी तहलका मचाने वाला हैं, इसमें आपको 373cc का दमदार लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला हैं जो की 39.5 BHP की धाकड़ पावर के साथ 35 Nm का धांसू टॉर्क प्रोडूस करने वाला है। वही इसकी पर्फोर्मस को मैंटेन कर के रखने वाला हैं इसका 6 स्पीड गियरबॉक्स।
फीचर्स
Bajaj Dominar 400 बाइक में आपको काफी सारे नए आधुनिक फीचर्स की सुविधा देखने को मिलने वाली हैं जिसमे आपको राइड बाय-वायर थ्रॉटल मिलेगा। इसके साथ ही स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ मल्टीपल राइड मोड देखने को मिलेगा। अन्य फीचर्स में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की एडवांस सुविधा मिलेगी जो की बाइक को आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट रखेगी।
डिज़ाइन भी मस्त
बाइक का डिज़ाइन काफी अग्रेसिव रखने का प्रयास किया गया हैं जिसके साथ ही ब्राइट LED हेडलाइट भी रहने वाला हैं। वही फ्रंट में आपको स्पोइलर देखने को मिलने वाले हैं। वही व्हील्स में अब और भी ज्यादा हल्के अलॉय का यूज़ किया जाना हैं।
कीमतें
भारतीय बाजार में इस नयी Bajaj Dominar 400 की कीमतों का खुलासा तो अभी तक नहीं हो पाया हैं लेकिन इसकी अनुमानित कीमतें 2.50 लाख रूपए से शुरू होने का अनुमान हैं। वही इसका मुकाबला मार्केट में ट्रायम्फ स्पीड 400, रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 और होंडा CB350RS जैसी बाइक से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
Maruti की ये छोटी कार बढ़ा रही हैं TATA की टेंशन, सिर्फ इतनी कीमत से
Hyundai Verna को देख क्रेटा के उड़े तोते, इतना धांसू लुक और बेहतरीन फीचर
Hero Honda की यह धाकड़ बाइक देती है 60 Km का माइलेज, जाने इसकी कीमत
TVS Jupiter ने किया बड़ा धमका, ले जाए मात्र 59 हजार में घर, जाने डील
पैसो का रखिये इंतज़ाम, लांच होने वाली हैं Royal Enfield की दो मजबूत बाइक