Bajaj : आज 5 जुलाई, 2024 को बजाज अपनी और देश की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Bajaj Freedom 125 होगा आपको बता दें कि इस सीएनजी बाइक को पुणे में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। जिसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लॉन्च करेंगे। लॉन्च से पहले बजाज ऑटो ने बजाज सीएनजी बाइक का एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें इस बाइक की काफी डिटेल निकलकर सामने आई हैं, आइये जानते हैं Bajaj CNG Bike की कीमत, माइलेज, डिजाइन और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल
Bajaj CNG Bike Design and Features
वही अगर इस CNG बाइक के फीचर्स और डिज़ाइन की बात करें तो इसमें राउंड शेप हेडलाइन, लंबी सीट जिसके नीचे सीएनजी सिलेंडर फिट किया गया है,ट्यूबलेस टायर,एलॉय व्हील और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ साथ एक ओवरऑल एडीवी स्टाइलिंग देखने को मिलेगी।

एवं इस बाइक में सिल्वर कलर की एक्सेसरीज, राउंड हेडलाइट, हैंडलबार ब्रेसेस, नॉकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी। बाइक में एडवेंचर बाइक जैसी हाइट वाली सीट, बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस और एडवेंचर स्टाइल मिलेगी। इसमें एक बड़ा साइड पैन, स्टाइलिश बैली पैन, 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, पिलियन के लिए मजबूत ग्रैब रेल, रिब्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर मोनो-शॉक सेटअप, टायर हगर और कई कलर ऑप्शन हैं।
Bajaj CNG Bike Mileage
Bajaj CNG Bike दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल है, जिसमे एक छोटा सा करीब 5 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलेगा। साथ ही, इसमें एक बड़ा लगभग 4-5 किलो का CNG टैंक भी मिलेगा। इस बाइक का माइलेज 100 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक होने की उम्मीद है। बजाज के हालिया टीजर से यह पुष्टि हुई है कि यह बाइक CNG और पेट्रोल दोनों पर चलेगी और इनमें से किसी एक को चुनने के लिए एक टॉगल भी दिया गया है।
Bajaj CNG Bike Price
बजाज ऑटो ने देश की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom 125 की कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की कीमत 90 हजार से लेकर 1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है
ये भी पढ़े-
49,109 की मंथली EMI पर खरीदें Ducati Supersport 950 बाइक, जानें EMI प्लान
इस दिन होगी Hyundai Creta EV की धाकड़ एंट्री, जानें लॉन्च डेट
कोई नही हैं Tata Punch के टक्कर में, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ चढ़ गयी टॉप पोजीशन
बाजार में आते ही छा जाएगी Hyundai Inster, रेंज इतना जबरजस्त कि आप भी कहेंगे वाह…
Kawasaki W175 में मिलेंगे ला-जबाव फीचर्स, जानिए क्या हो सकती है कीमत