Yamaha R3 : Yamaha ने अपनी बाइक Yamaha R3 को इंडिया में 2023 में लॉन्च किया गया था यह बाइक कई बेहतरीन फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया था जब इसकी सेल शुरूआत हुई थीं तब इसकी बहुत लोगों ने बुकिंग किया था आज भी इस बाइक की बहुत चर्चा होती होती है तो चलिए हम आज के इस ब्लॉग पोस्ट में इस Yamaha R3 के बारे में जानकारी आप तक शेयर करते है ।
Yamaha R3 Features
आज के समय बाइक में की बहुत सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं जो बाइक चलाते समय ड्राइवर के लिए बहुत हेल्पफुल साबित हो सकते हैं यामाहा ने इस बाइक में बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल सीट, LED लाइट्स, स्पीड, ओडोमीटर, रपटेशन, मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन, मल्टी-फंक्शन LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है बाइक में सभी फीचर्स हमारे लिए बहुत ज़रूरी है ।
Yamaha R3 Engine
यामाहा ने अपने इस बाइक में 321cc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है बाइक का यह इंजन हवा से ठंडा होता है यह इंजन 10,750 rpm पर 40.4bhp की पावर जेनरेट करने में पुरी तरफ सक्षम है । साथ ही9,000 rpm पर 29.4Nm टॉर्क भी जेनरेट करता है बाइक के फीचर्स को ध्यान दिया जाए तो यह बाइक बहुत बढ़िया है।
Yamaha R3 Price
यामाहा की यह बाइक बेहतरीन स्टाइल्स और बढ़िया लुक वाली है यह बाकी बाइक के मुकाबले थोड़ी ज्यादा महंगी बाइक है इस बाइक की शुरुआत इंडिया में ₹ 4,64,900 से शुरू होती है लेकिन इस बाइक को ऑन रोड ले जाने में थोड़ा और खर्च बढ़ सकता है अगर आप स्टाइलिश और राइटिंग करने के लिए किसी अच्छे से बाइक की तलाश करें तो यह बाइक आपके काम आ सकती है इस बाइक की बुकिंग आप यामाहा के शोरूम से करवा सकते है ।
यह भी पढ़े :
New Model TATA Punch Car का नया मॉडल आया सामने, कीमत जान हो जायंगे हैरान
अब सपना होगा साकार 9 सीटर खरीदने का, 9 लाख में ले जाओ घर Mahindra Bolero 9 Seater
Mahindra XUV700 को देख उड़ जायँगे सबके तोते, पावरफुल इंजन के साथ एडवांस फीचर्स से लैश देखे कीमत
पापा के लाडलियो के लिए पेश है TVS की ये दमदार स्कूटर मात्र इतनी कीमत में देखे पूरी डिटेल्स