Mahindra XUV700 : महिंद्रा ने अपनी गाड़ी Mahindra XUV700 में बहुत ज्यादा बदलाव करके इस महिंद्रा XUV700 को लॉन्च किया है. जब इस गाड़ी को 2021 में लॉन्च किया गया था तब इसके सेल भारी मंत्रा में हुई थी आज भी जब कोई Mahindra XUV लेने के लिए सोचता है तो एक बार Mahindra XUV700 की तरफ जरुर देखता है आज भी इसकी उतनी डिमांड है जितना लॉन्च के समय इसका डिमांड था तो चलिए हम इस गाड़ी से जुड़ी कुछ जानकारी आप तक शेयर करते है.
Mahindra XUV700 Features
जब इसको लॉन्च किया गया था तब इसकी बुकिंग बहुत तेज़ी से किया जा रहा था फ़िर समय बीतता गया और कंपनी ने इसमें कई बड़े बदलाव करके इसको बेचा शुरू किया इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें पावरफुल इंजन, अत्याधुनिक डिजाइन, सुरक्षा फीचर्स, छह एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल , टॉप वेरिएंट में ड्राइवर, एलईडी हैडलाइट, आदि जैसे कई फीचर्स दिया है यह अनोखा फीचर्स गाड़ी को आसनी से चलाने में बहुत काम आता है ।

Mahindra XUV700 Engine
गाड़ी में बढ़िया और पॉवरफुल इंजन का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है इस गाड़ी में 2198 cc का पॉवरफुल इंजन दिया गया है यह इंजन 185 हॉर्सपावर की पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, अगर आप इस गाड़ी को लेने के लिए सोच रहे हो तो आप इसमें कई वेरिएंट दिया गया है ज़रूरत के हिसाब से सही वेरिएंट का चुनाव कर सकते है ।
Mahindra XUV700 Price
इस Mahindra XUV700 गाड़ी की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 26.99 लाख रुपये देने पड़ सकतें है इसकी बुकिंग आप Mahindra के एक्स शोरूम से करवा सकते हैं इसको खरीदते समय इसमें मिलने वाले ऑफर को जरूर ध्यान में रखें ।
यह भी पढ़ें :
भारतीय मार्केट में किया एंट्री Jawa 42 Bobber Red Sheen बाइक, कंटाप लुक के सबको करेगी बेहाल
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
Bajaj CT 125 X अपने प्रीमियम लुक से लोगो का बना पसंदीदा कम कीमत में सबसे बेहतरीन आप्शन देखे कीमत
New Model TATA Punch Car का नया मॉडल आया सामने, कीमत जान हो जायंगे हैरान