Ultraviolette F77 Mach 2: अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक के बारे में बताएँगे जो डीप स्लीप/वेकेशन मोड, पार्क असिस्ट, लॉकडाउन और फाइंड माई ऑप्शन जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, ये बाइक सिंगल चार्ज में 323km का शानदार रेंज प्रदान करेगी, आइये जानते हैं Avita Electric Scooter के बारे में
Ultraviolette F77 Mach 2 Features
Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक में हिल होल्ड की सुविधा भी दी गई है यह आपको पहाड़ों या ढ़लान पर बाइक को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अलावा Ultraviolette F77 Mach 2 जियोफेंसिंग/डेल्टा वॉच, क्रैश अलर्ट्स, वायोलेट AI, राइड एनालिटिक्स, चार्ज लिमिट, डीप स्लीप/वेकेशन मोड, पार्क असिस्ट, लॉकडाउन और फाइंड माई ऑप्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Ultraviolette F77 Mach 2 Range
इसका मोटर 40.23bhp का पावर और 100Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। नया Mach 2 सिर्फ 2.8 सेकंड में 0-60km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं 0-100km/h की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.7 सेकंड का समय लगता है। नई Ultraviolette F77 Mach 2 की टॉप स्पीड भी पुराने मॉडल की तुलना में 8km/h बढ़कर 155km/h तक हो गई है।ये बाइक आपको 211km और 323km की रेंज देगी।
Ultraviolette F77 Mach 2 Price
Ultraviolette F77 Mach 2 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 2.99 लाख रुपये और Recon की कीमत 3.99 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, बेंगलुरु हैं। और नए मॉडल को लाइटिंग ब्लू, एस्टेरॉयड ग्रे, टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर येलो, स्टेल्थ ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, प्लाज्मा रेड, सुपरसोनिक सिल्वर और स्टेलर व्हाइट रंगों में लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़े-
2,924 की मंथली EMI पर खरीदें Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर, जानें EMI की पूरी गणित
मात्र 37,194 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें मिर्जापुर के शरद शुक्ला की फेवरेट कार Mahindra XUV700
30 हजार से भी कम कीमत में अपना बनाएं BMW G 310 GS बाइक, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में
हुंडई क्रेटा को टक्कर देने जल्द ही आ रही है Tata Curvv, कीमत होगी आपके बजट में
Kawasaki की पर काटने आ गई BMW R12 बाइक, कीमत है इतनी, जानिए डिटेल