Yamaha Fascino S: भारतीय बाजार में स्कूटरों को अब बाइको से ज्यादा खरीदा जाने लग रहा हैं। इसीलिए कंपनियां अब स्कूटर पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं, फ़िलहाल Yamaha ने अपनी तरफ से Yamaha Fascino लाइनअप में नया S वेरिएंट जोड़ दिया हैं। इसमें आपको काफी अच्छे आधुनिक सुविधाओं के साथ बढ़िया परफॉरमेंस मिलने वाली हैं।
स्कूटर में नया आंसर बैक फंक्शन
Yamaha Fascino S में आपको एक नयी टेक्नोलॉजी ‘आंसर बैक’ फंक्शन दिया गया है। इस फीचर्स को ग्राहक ‘यामाहा स्कूटर आंसर बैक’ एप्लीकेशन का यूज़ अपन स्मार्टफोन पर कर सकते हैं। इसमें अगर आप अपने फ़ोन पर एप में ‘आंसर बैक’ बटन दबाएंगे तो ड्राइवर को आसानी से अपने स्कूटर का पता चल जाएगा।
125cc का दमदार इंजन
Yamaha Fascino S में आपको मिलने वाला हैं एक एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड BS6 125cc का ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन, यह काफी पॉवरफुल इंजन हैं जो की ‘साइलेंट स्टार्ट’ सपोर्ट कार्यता हैं और यूनिक ‘पावर असिस्ट’ परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।
कम ईंधन खपत के साथ
Yamaha Fascino S में आपको नॉरमल मोड और ट्रैफिक मोड और एडवांस ऑटोमेटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) दिया जाता है जिसका यूज़ कर राइडर्स कम ईंधन की खपत में एक कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस एन्जॉय कर सकते है।
इतनी हैं कीमत
Yamaha Fascino S को भारतीय बाजार में मैट रेड, मैट ब्लैक के साथ डार्क मैट ब्लू रंगो में पेश किया गया हैं। इसमें कीमतों को देखेंगे तो मैट रेड और मैट ब्लैक की कीमत 93,730 रूपए जबकि डार्क मैट ब्लू कलर 94,530 के एक्स–शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसका मुकाबला Hero Maestro Edge 125, TVS Ntorq 125, Honda Activa और TVS Jupitor जैसे स्कूटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
कुछ दिन का और इन्तजार ! अपडेटेड मॉडल के साथ जल्द मार्केट में भूचाल मचाएगा Kia Carnival MPV 2024 कार
MG ने अपने बेमिसाल SUV पर दे डाला लाखो रुपयों का डिस्काउंट, जेब में पैसा बचाना हैं तो अभी उठा लो
Ola और iQube का बाप है Ampere Nexus का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 136km रेंज बना देगी दीवाना
Alto 800 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 2 लाख में अभी घर ले जाओ, जल्दी करो