Ford Mustang: अमेरिकन ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने फ़ोर्ड मस्टैंग 4 सीटर कार लॉन्च की थी जो अपने जबरजस्त फीचर्स, पावरफुल इंजन और बेहतरीन लुक के लिए जानी जाती है। इस कार के इंजन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इसमें 4951 सीसी के 8 सिलेंडर वाले 5.0l Ti-VCT V8 इंजन का इस्तेमाल किया है, जो काफी ज्यादा पावरफुल है। आइये जानते हैं Ford Mustang के बारे में पूरी जानकारी
Ford Mustang फीचर्स
Ford Mustang में आपको टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम के साथ में एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, रियर डिफॉगर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, पावर विंडो, रिमोट बूट रिलीज, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट फ्यूल फिलर, पावर टेलगेट, हैंड्स फ्री टेलीफोन, कप होल्डर के साथ सेंटर कंसोल और हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ जैसे कई दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।
Ford Mustang इंजन और माइलेज
Ford Mustang में 4999 cc की क्षमता वाला 8 सिलेंडर, 5.0लीटर Ti-VCT V8 इंजन दिया गया है, जो इस कार को बेहद दमदार पावर प्रदान करता है। वहीं इसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से भी लैस रखा गया है, जिसकी मदद से आपको बेहतर राइडिंग अनुभव प्राप्त होगा। माइलेज की बात करें अगर तो Ford Mustang में आपको लगभग 7kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।
Ford Mustang कीमत
अमेरिकन ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कार निर्माता कंपनी फोर्ड कंपनी ने अपनी Ford Mustang Car को 70 से 80 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़े-
ये वाली Pulsar कर देगी Raider का इंजन ठंडा, धाकड़ पावर और बेमिसाल अंदाज से जीतेगी नौजवानो का दिल
अब गांव की सड़को पर दौड़ेगी Mahindra Bolero Electric एसयूवी, देगी 400km की शानदार रेंज
19.71 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरजस्त माइलेज देती है Maruti Eeco 2024, जानें कीमत
7 सीटर में Ertiga का एक ही तोड़ हैं Toyota Hycross, एक महीने में बिकी हजारो यूनिट, देखें डिटेल्स
Suzuki ने लांच की नयी Fronx SUV, कम कीमत में मिल रहा 29 km का माइलेज और दमदार फीचर्स