सारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के छक्के छुड़ाने आ गयी Activa Electric, डिटेल्स ने मचाई खलबली

Mayur Gawhade
3 Min Read

Honda Activa Electric: दोस्तों देश में Activa स्कूटर जैसी लोकप्रियता शायद ही किसी स्कूटी ने पायी होगी। हौंडा एक्टिवा को देश में ग्राहकों को द्वारा खूब पसंद किया जाता हैं। यह अच्छी मोबिलिटी के साथ किफायती होने का काम भी पूरा कर देती हैं। लेकिन अब आगे बढ़ते ज़माने के साथ हौंडा एक्टिवा का भी इलेक्ट्रिक मॉडल आने वाला हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई मायनो में बहुत अधिक आगे होने वाला हैं जिसकी जानकारी हमे मिली हैं।

भारत में होगा प्रोडक्शन

दसौतों खबरे सामने रही हैं की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हौंडा बहुत जल्द ही अपनी स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश करने वाली हैं। रिपोर्ट की माने तो HMSI (Honda Motorcycle and Scooter India) एक्टिवा इलेक्ट्रिक के प्रोडक्शन के लिए असेंबली लाइन को भारत में बढ़ा रहा है। इन्होने गुजरात और कर्नाटक में दो नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन अपने प्लांट में शामिल की हैं।

ये मिलेंगे फीचर्स

Honda Activa Electric
Honda Activa Electric

वही हौंडा के इस इलेक्ट्रिक Activa वेरिएंट की बात करे तो इसमें फ्रंट में LED DRLs के बीच LED लाइट, 7-इंच की डिजिटल स्क्रीन जिसमे राइडर को व्हीकल की जानकारी दिख सके। इसके साथ ही इस स्क्रीन में स्क्रीन Trip Meter, Odo Meter, Range, Mode, Time, Date, Weather, Battery Range, Battery Charging जैसी कई जानकारिया दिखाई जाएगी।

स्टाइलिश लुक वाला स्कूटर

आपको बता दें की हौंडा ने 2023 में जापान में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक जापान मोबिलिटी शो में दिखलाई थी। वह इसे SC e: कॉन्सेप्ट नाम दिया गया था। स्कूटर का लुक बहुत मॉडर्न और स्टाइलिश लग रहा था। सीट और LED लाइट ने लोगो का ध्यान आकर्षित किया था। यह कहना मुश्किल हैं की ऐसा ही स्कूटर भारत में आएगा या इसमें कुछ बदलाव किये जायेगे।

भारत में लांच और कीमत

जापान के इस एक्सपो से पेश ये स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी माना जा रहा है। होंडा SC e: इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार में 2025 के शुरुवाती समय में दस्तक देने की गुंजाईश हैं। माना जा रहा हैं की भारत में इसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रूपए एक्स शोरूम हो सकती हैं।

यह भी पढ़े –

KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच

Royal Enfield का गेम बजाने आयी Rajdoot, देखें डिटेल्स

आपकी सोच से कई गुना ज्यादा एडवांस हैं Activa 7G, देख लीजिये कीमत

देश की सबसे किफायती बाइक बन गयी Bajaj Platina, सिर्फ 3 हजार में अपना बनाओ

Fortuner को चूर चूर करने के लिए काफी हैं नयी 9 सीटर Bolero, देखें डिटेल्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment