मोबाइल से कम कीमत में ले जाओ स्कूटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी हैं इसमें, जाने कीमत

Nikhil Kumar
3 Min Read
TVS Scooty Streak

TVS Scooty Streak : भारतीय बाजार की एक और शानदार स्कूटी जिसको देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे, भारतीय बाजार में एक से एक स्कूटी है लेकिन जो भी व्यक्ति आज के जमाने मेंसस्ती स्कूटी ढूंढ रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. यह स्कूटी सस्ती के साथ में आपको 61 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज भी निकाल करके देता है. और इसमें बहुत से फीचर भी दिए जाते हैं जो आपके डेली दिनचर्या में इस्तेमाल किए जाते हैं. आगे इस टीवीएस की स्ट्रीट स्कूटी की और सभी जानकारी दी गई है.

TVS Scooty Streak Feature

टीवीएस की अगर इस सबसे सस्ते स्कूटी के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे कि एक टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, कॉल अलर्ट, एसएमएसअलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, समय देखने के लिए क्लॉक, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, एलईडीहेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, जैसे बहुत सी सुविधा इसमें दी जाती है. 

TVS Scooty Streak Engine

इसी के साथ ही इस स्कूटी के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए 88 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो की 5bhp की के साथ 6500 आरपीएम की पावर को जनरेट करके देता है. वही इस स्कूटी के माइलेज की बात करेंतो यह स्कूटी आपको 68 किलोमीटर आपका जबरदस्त माइलेज देने की अपने अंदर क्षमता रखती है.

TVS Scooty Streak
TVS Scooty Streak

TVS Scooty Streak Price

टीवीएस कि इस स्कूटी की कीमत की बात करें तो यह सिर्फ एक वेरिएंट के साथ में ही उपलब्ध है और आप सोच रहे होंगे कि अब इसकी कीमत कितनी है तो यह सिर्फ 52,084 हजार रुपया हैं. अगर आप भी एक बेहतरीन और कम कीमत में आने वाली स्कूटी ढूंढ रहे हैं तो यह बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े : 

Honda SP 125 आई नई अवतार में वह भी खचाखच फीचर के साथ, लुक देखकर KTM को लगी चिंता

Maruti देश में लाएगा ये मस्ताना SUV, फीचर्स और दमदार पावर से लोडेड

Kawasaki की इस बाइक को देख उड़ जायँगे Hero के तोते, इतनी लाजवाब दिखती है ये बाइक

Hyundai नए मॉडल में शानदार लुक और धाकड़ माइलेज के साथ भारतीय बाजारों में कदम रखेंगी

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment