330km रेंज के साथ भारतीय मार्केट का गर्दा उड़ाने आ गई MG Bingo EV कार

Mahima Gupta
3 Min Read
MG Bingo EV

MG Bingo EV: चीन की दिग्‍गज एमजी कार निर्माता कम्‍पनी SAIC मोटर (शंघाई ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन) ने जबरदस्त लुक, तगड़ा फीचर्स एवं 330km रेंज के साथ MG Bingo EV कार लॉन्च किया है जो आज-कल के युवाओ के लिए परफेक्ट होने वाली है क्युकी MG Bingo EV कार में आधुनिक तकनीक फीचर्स, लक्‍जरी डिजाइन और पावरफुल इंजन दिया गया है जो युवाओ को अपनी ओर आकर्षित करेगी।

MG Bingo EV फीचर्स

MG Bingo EV इलेक्ट्रिक गाड़ी फीचर्स के मामले में काफी बेहतर होने वाली है। यह गाड़ी फाइव डोर सेगमेंट के 5 सीटर सेगमेंट के साथ में देखने को मिल सकती है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के अंदर इंटीरियर भी काफी लग्जरी होने वाला है। एमजी की यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी फुली ऑटोमेटिक डिजिटल फीचर्स के साथ में देखने को मिलेगी।

MG Bingo EV रेंज

 MG Bingo EV

वही अगर MG Bingo EV में मिलने वाले रेंज और बैटरी के बारे में बात कर लिया जाए तो इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के अंदर कंपनी ने 17.3kwh की लिथियम आयन बैटरी के साथ में 19.9kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। यह बैटरी एक सिंगल चार्ज में लगभग 330 किलोमीटर तक की रेंज लेने में सक्षम होगी। यानि आप इस लेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करके कम से कम 330 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते है।

MG Bingo EV कीमत और लॉन्चिंग डेट

वहीं अगर MG Bingo EV के कीमत और लॉन्चिंग डेट की बात कर ली जाए तो इसकी संभावित कीमत 25 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिले जानकारी के अनुसार MG Bingo EV Car को भारतीय मार्केट में वर्ष 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।

यह भी पढ़े-

Hero को पानी पिलाने आया Yamaha Fascino 125 स्कूटर, मात्र 9,828 रुपए में खरीदने का मौका 

ग्राहकों का दिल जीतने के लिए Maruti Baleno पर आया लम सम डिस्काउंट, मुहूर्त निकाले बीना लपक लो डील

600km की धाकड़ रेंज के साथ युवाओ का दिल जितने आई Volvo SUV EX90 इलेक्ट्रिक कार

Girlfriend को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए एकदम परफेक्ट है Bajaj Pulsar NS250 बाइक

इलेक्ट्रिक SUV मार्केट का माफिया बनेगा TATA, 500 km रेंज के साथ लांच होगी Harrier इलेक्ट्रिक SUV


Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment