Maruti Baleno: किफायती कार सेगमेंट में Maruti Baleno का नाम काफी रुतबे के साथ लिया जाता हैं, इसमे आपको बढ़िया बिल्ड के साथ इंटीरियर और इंजन पावर भी दमदार मिलती हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने फ़िलहाल अपनी इस शानदार कार पर लम सम डिस्काउंट दे डाला हैं। इसकी पूरी जानकारी आप आगे पढ़ेंगे।
57 हजार के डिस्काउंट का उठाये लाभ
Maruti Suzuki ने जून 2024 के महीने में ग्राहकों को खुश कर दिया हैं, दरअसल अभी कंपनी ने अपनी फेमस हैचबैक Maruti Baleno के सभी AMT वेरिएंट पर 5,000 रूपए की कीमत में कटौती कर दी हैं। वही जून के महीने में कंपनी ने कर के सभी वैरिएंट्स पर पूरे 57,000 रूपए के डिस्काउंट ऑफर का ऐलान कर दिया हैं। आप डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए नजदीकी डीलर से सम्पर्क कर सकते हैं।
CNG में भी उपलब्ध Maruti Baleno
Maruti Baleno में आपको मिल जाता हैं एक 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन जो की 83bhp का पावर बनाता हैं वही दूसरा इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का रहता हैं जो की 90bhp की मैक्स पावर जनरेट करता हैं। कार में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। CNG वेरिएंट भी उपलब्ध हैं जो की 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ हैं जिसके द्वारा 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क बनाया जाता है।
दनादन फीचर्स वाला इंटीरियर

Maruti Baleno एक प्रीमियम हैचबैक होने के कारण इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा मिलता हैं। इंटीरियर में लगा हुआ हैं एक 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। कार में ARKAMYS सराउंड सिस्टम इसे ख़ास बना देता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Baleno की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.70 लाख रूपए से रहती हैं वही टॉप वेरिएंट के लिए यह 12 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला Tata Altroz, Hyundai i20, Toyota Glanza जैसी कार से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Hero ने चुपके से लॉन्च की अपनी नई Electric Cycle, जो देगी 60km का जबरजस्त रेंज
60km माइलेज और 312 CC इंजन के साथ युवाओ के दिलो पर राज करने आई TVS की धांसू बाइक
बब्बर शेर जैसी हैं Mahindra की लोहे से बनी ये नयी SUV, लपक के दिए हैं फीचर्स
प्यार में धोखा खाए युवाओं के अंदर जान डालने आया Pulsar 220F बाइक,मात्र 7,931 रुपए देकर घर ले आए