TVS iQube ST: पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने के कारण हर आम आदमी का बजट हिल जाता हैं और इस चीज़ का एक ही सलूशन हैं और वो हैं एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे पेट्रोल की झंझट ही न बचे। ऐसा ही एक मस्त और ग्राहकों का पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं TVS iQube ST जिसे भारतीय बाजार में बहुत पसंद किया जा रहा हैं। स्कूटर काफी अच्छे फीचर्स और मजबूती के साथ आता हैं जिसमे काफी अच्छी रेंज भी मिलती हैं, हमने नीचे पूरी डिटेल्स दी हैं।
150 km की नॉन स्टॉप रेंज
TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर इस लाइनअप का सबसे टॉप मॉडल हैं जिसमे आपको आजतक का सबसे बड़ा बैटरी पैक मिलता हैं। बताया जा रहा हैं यह कंपनी का सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। इसमें आपको 5.1kWh का बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल रहा हैं जिसके साथ यह स्कूटर आपको एक चार्ज में ही 150 किलोमीटर की धकाधक रेंज मिलने वाली हैं। वही इसे 0 से 80% चार्ज होने में लगभग 4 घंटे 18 मिंट का समय लग जाता है। वही इसी का 3.4kWh बैटरी वेरिएंट आपको 100 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है।
82 km/h की टॉप स्पीड वाला TVS iQube ST
TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5.1kWh वाले वेरिएंट की टॉप स्पीड आपको 82 किलोमीटर प्रति घंटा मिलने वाली हैं। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3.4kWh बैटरी वाले वेरिएंट की स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली हैं।
फीचर्स से लोडेड
TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर जितना अपनी बैटरी पैक के लिए पॉपुलर हुआ हैं उतना ही इसके फीचर्स भी ख़ास हैं, इसमें आपको 7 इंच का बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा हैं जो की स्कूटर की सभी डिटेल्स राइडर को देता हैं। वही स्कूटर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और व्हीकल क्रैश, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, टो अलर्ट के साथ 32 लीटर का ज्यादा बड़ा बूट स्पेस भी देखने को मिल रहा है।
कीमतें
वही बात की जाये भारतीय बाजार में TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों की तो यह आपको इसमें आपको 3.4kWh बैटरी पैक वाली स्कूटर एक्स शोरूम कीमत 1.55 लाख रूपए पड़ जायेगी और 5.1kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर की कीमत 1.83 लाख रुपये रखी गयी हैं।
यह भी पढ़े –
स्पीड लवर्स के लिए बेस्ट हैं Yamaha की ये डैशिंग बाइक, मजबूत इंजन और फीचर्स
Mahindra Thar ने मचाया मार्केट में बवाल, जाने इसके कंटाप फीचर की डिटेल
लड़कियों का दिल चुरा रहा Tvs का ये नया डैशिंग बाइक, स्टाइल के साथ माइलेज भी
BMW की बाइक के प्रीमियम फीचर ने की यामाहा की बोलती बंद, देखे डिटेल
Bajaj Chetak के धांसू कलर को देख हो जाओगे दीवाने, कीमत और भी शानदार