Yamaha YZF R3: आजकल नौजवानो के अंदर रेसिंग बाइक को लेकर बहुत क्रेज देखा जा रहा हैं। ऐसी ही एक सुपर फ़ास्ट बाइक हैं Yamaha YZF R3 जिसकी डिमांड भारतीय बाजार में बहुत अधिक हैं। इसकी लोकप्रियता राइडर के सर चढ़ के बोलती हैं और इसका डैशिंग लुक के साथ मजबूत इंजन नौजवानो को पसंद आ रहा हैं।
पॉवरफुल इंजन के साथ Yamaha YZF R3
Yamaha YZF R3 बाइक में आपको 321 cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है, इस इंजन द्वारा बाइक को 41 bhp की मैक्सिमम पावर और 29.6 Nm का पीक टॉर्क मिलता हैं। वही कार की परफॉरमेंस को बढ़ता हैं इसमें लगा 6-स्पीड गियरबॉक्स जिससे गियर शिफ्टिंग स्मूथ हो जाती हैं।
दमदार माइलेज और सेफ्टी
Yamaha YZF R3 बाइक में इंजन में दम के साथ साथ काफी अच्छा माइलेज भी देखने को मिलता हैं, इस बाइक के द्वारा आपको 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं जो की दमदार इंजन के हिसाब से काफी अच्छा हैं। वही बाइक में आपको एंटी लॉक लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी मिल जाती हैं, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
फीचर्स
Yamaha YZF R3 में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालेंगे तो यहाँ पर आपको एक अच्छी खासी TFT स्क्रीन देखने को मिल जाएगी जो की बाइक की जानकारी राइडर को देती रहती हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से स्मार्टफोन पैरिंग की सविधा भी मिल रही हैं। स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट और ब्राइट LED हेडलाइट भी काफी आकर्षक हैं।
कीमत
भारतीय बाजार में Yamaha YZF R3 मोटरसाइकिल की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 3.5 लाख रूपए से 4 लाख रूपए के बीच रहने वाली हैं। वही इसका मुकाबला सेगमेंट की दमदार बाइक जैसे Kawasaki Ninja 300, KTM 390 Duke और KTM RC 390 जैसी बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
प्रीमियम फीचर और धांसू लुक के साथ पेश Tata Altroz Racer Edition, देखते ही हो जाओगे फैन, जाने डिटेल
पेश है नए धाकड़ फीचर के साथ में Bajaj Pulsar NS400Z, देखते ही दौड़ पड़ोगे खरीदने यह धांसू बाइक
Honda Amaze Facelift लांच होने को तैयार, डैशिंग लुक और कम कीमत के साथ, 2024 में मचा देगी बवाल
KTM को उठा पटक करने आ गई Yamaha FZ S FI, धांसू फीचर और कम कीमत में बेहतरीन ऑप्शन
Swift के बाद अब WagonR भी नए अवतार में होगी लांच, नए फीचर्स ने जीता दिल देखिये