BMW की बाइक के प्रीमियम फीचर ने की यामाहा की बोलती बंद, देखे डिटेल

Nikhil Kumar
3 Min Read
BMW G 310 GS

BMW G 310 GS : भारत में अपनी प्रीमियम क्वालिटी के बाइक और कार लॉन्च करने के लिए जाना जाता है BMW G 310 GS एक इस तरह की बाइक है जो दो पहिया मॉडल की सबसे बेहतरीन और बढ़िया सुविधा वाली बाइक है यह बाइक एक स्पोर्ट बाइक है जिसको युवा लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है इस बाइक को इंडिया में 2022 में लॉन्च किया गया था तो चलिए इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।

BMW G 310 GS
BMW G 310 GS

BMW G 310 GS Features

यह बाइक प्रिमियम क्वॉलिटी की बाइक बनाने के लिए ज्यादा जानी जाती है यह बाइक उन लोगों के लिए बढ़िया होगी जो राइडिंग के लिए बाइक ख़रीदना चाहते है इस बाइक लंबा सस्पेंशन, चारो तरफ एलइडी हैडलाइट, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल ब्रेक, आरामदायक सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आदि जैसे कई फीचर्स दिया है बाइक में उपलब्ध यह कुछ ख़ास Features जो हमारे लिए बहुत ज्यादा जरुरी है ।

BMW G 310 GS Engine

बाइक में बढ़िया इंजन का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है इस बाइक में 313 cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है यह इंजन लिक्विड-कूलिंग इंजन को गर्म होने से बचाता है जो लंबी Rides को राइडिंग करने में हेल्प करता है। यह इंजन 34 np की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करने में हेल्प करता है एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक से 39 KM की दुरी तय किया जा सकता है साथ ही इसमें 20 लीटर पेट्रोल फ्यूल रखने की छमता भी है ।

BMW G 310 GS Price

BMW G 310 GS
BMW G 310 GS

इस तरह की बाइक लेना बहुत लोगों का सपना होता है इस बाइक की शुरूआती कीमत इण्डिया में 3.25 लाख रुपये से शूरू होता है लेकिन टॉप मॉडल लेने में थोडा ज्यादा पैसा खर्च हों सकता है इस बाइक को आप BMW के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है।

यह भी पढ़े :

आम आदमी के घर खुशियां लेकर आ रही नयी Fronx SUV, लक्ज़री फीचर्स

TATA ने पेश किया इस मजबूत SUV का न्यू मॉडल, कीमत सिर्फ 8 लाख से शुरू

Hyundai Verna को देख क्रेटा के उड़े तोते, इतना धांसू लुक और बेहतरीन फीचर

TVS Jupiter ने किया बड़ा धमका, ले जाए मात्र 59 हजार में घर, जाने डील

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment