TVS Jupiter : टीवीएस जुपिटर काफी समय से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में धमाल मचा रही है और यह अपना स्टाइलिश लुक और जानदार फीचर्स की वजह से आज भी अपना दबदबा कायम करे हुए हैं टीवीएस जूपिटर स्कूटी का इंजन और दमदार फीचर लोगों को ज्यादातर पसंद आते हैं,इसी के साथ ही यह स्कूटर मार्किट में 7 वारेंट हुए साथ वेरिएंट के साथ में उपलब्घ हैं.और इस स्कूटर में 109 सीसी का धांसू इंजन का प्रयोग किया जाता हैं. आगे इस स्कूटर की और सभी जानकरी दी गयी हैं.
TVS Jupiter Engine
टीवीएस जुपिटर की दमदार स्कूटी में 48 किमी प्रति लीटर की शानदार माइलेज देखने को मिलती है साथ ही इसमें 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलता है टीवीएस जुपिटर की सीट हाइट 765 mm है इसके अलावा इस टीवीएस जुपिटर में 109.7 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है यह इंजन 7.77 bhp की पावर के साथ @ 7500 rpm की अधिकतम पावर जेनरेट करके देता है और इसी के अलावा 8.8 Nm की पावर के साथ @ 5500 rpm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करके देता है इसके अलावा टीवीएस जुपिटर की दमदार स्कूटी में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी मिलते हैं
TVS Jupiter Features
टीवीएस जुपिटर यूजर को ज्यादा पसंद आ रही है और नई युवा टीवीएस जुपिटर की दीवानी हो चुकी है इसी के साथ टीवीएस जुपिटर 17 कलर ऑप्शन के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में उपलब्ध है साथ ही टीवीएस जुपिटर में इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गैस, पास लाइट, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन जैसे बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं
TVS Jupiter Price
अगर आप भी धांसू स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो टीवीएस जूपिटर आपके लिए अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है अगर आप टीवीएस जूपिटर को शोरूम से खरीदते हैं तो यह 76,738 रुपए ऑन रोड प्राइस में आपको मिल सकती है और यह पांच वैरायटी के साथ उपलब्ध की गई है इसी के साथ अगर आप इसे सेकंड हैंड खरीदना चाहते हैं तो यह 59,000 रुपय में olx उपलब्ध है. टीवीएस जूपिटर का यह मॉडल 2018 का है इस स्कूटी से जुड़ी सभी जानकारी आपको ओएलएक्स की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
यह भी पढ़े :
Kabira KM500 E-Bike के धांसू लुक को देख KTM को लगा सदमा, जाने कब होगी ये लॉन्च
बोल्ड अंदाज़ में जल्द ही वापसी करेगी Rajdoot 125, लुक हो जाएगा और भी कातिलानाs
Suzuki की यह धांसू लुक वाली स्कूटी देती हैं लल्लनटॉप फीचर, जाने इसकी कीमत
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट