TVS iQube: इंडिया में आज के समय में बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक को बढ़ावा दिया जाने लगा है क्योंकि इस तरह के स्कूटर हमारे लिए बढ़िया होते है और लोगों का पेट्रोल खर्च भी कम करते है इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने में भी बहुत आसानी होता जिससे लोग इस तरह के स्कूटर को ज्यादा पसंद करते है । TVS ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Tvs iQube price को जब लॉन्च किया था तब इसकी बहुत लोगों ने तारीफ किया।
TVS iQube Features
TVS की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आज के समय में बहुत लोगों को पसंद आते है इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें 5 इंच की टचस्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जीपीएस ट्रैकिंग, एलईडी हेडलाइट्स, डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, ब्लूटूथ नेवीगेशन, बूट स्पेस, टेलिस्कोप सस्पेंशन आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है यह अनोखा फीचर्स हमे बाइक चलाते समय काम आते है ।
TVS iQube Battery & Engine
Tvs iQube बाइक में 4.56 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन की बड़ी बैटरी दिया गया है इस बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद आपको 70KM तक आसानी से चला सकती है इस स्कूटर में 4400 W पावर वाली Tvs iQube इलेक्ट्रिक भी दिया गया है इसको फुल चार्ज होने में 5 घंटा का समय लग सकता है ।
TVS iQube Price
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है यह स्कूटर उन लोगो के लिए बढ़िया रहेगा जो लोग कॉलेज जाने के लिए स्कूटर खरीदना चाहते है इस स्कूटर को इंडिया में कई वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है जो आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्कूटर को खरीद सकते है इस स्कूटर की शुरुआती कीमत इण्डिया में ₹ 1,55,553 लाख रुपए से शूरू होता है। इसको खरीदने के लिए आप TVS के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है ।
यह भी पढ़े :
Yamaha R15 V4 ने चखना चूर कर दिया KTM का सपना, जाने इसके लाजवाब फीचर डिटेल्स
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट