Toyota Rumion 7 सीटर सेगमेंट में देती है 26km की धाकड़ माइलेज, कीमत मिडिल क्लास फैमिली की बजट में..!

Pawan Sharma
4 Min Read

दोस्तों अगर आपकी भी फैमिली बड़ी है। और आप भी अपनी बड़ी फैमिली के लिए सेफ्टी कार की खोज में है। तो आपके लिए टोयोटा ने Toyota Rumion को लांच किया है। लेकिन आप इस गाड़ी को खरीदना है। तो आपको लंबे समय तक का इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि इसकी लांचिंग होते ही मार्केट में इसकी खूब बिक्री होने लगी। और इसका यह नतीजा है। कि लोगों को लंबी वेटिंग पीरियड का इंतजार करना पड़ रहा है

Toyota Rumion डिजाइन

इस गाड़ी को लेकर कंपनी का कहना है। कि Toyota Rumion में उन सभी फीचर्स को लगाया गया है। जो की परिवारों को बढ़ती जरूरत को पूरा कर सकता है। इस कार की केबिन को बड़ा रखा गया है। तथा इसके इंटीरियर में आपको एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकता है। कंपनी ने इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर – आईएसजी की तकनीक भी है।

Toyota Rumion इंजन

Toyota Rumion में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता तथा K-सीरीज़ के साथ इंजन का इस्तेमाल किया है। इस कर में दोनों विकल्पों को उपलब्ध कराया गया है। जैसे पेट्रोल तथा सीएनजी पेट्रोल मोड में ये कार 75.8 kw की क्षमता का पावर आउटपुट तथा 136.1 nm का टॉर्क जनरेट करता है। वही .CNG मोड ये कार का इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Toyota Rumion माइलेज

Toyota Rumion में आपको दोनों प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इस कार के माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है। कि नियो ड्राइव टेक्नोलॉजी और E-CNG तकनीक इसका के माइलेज को और भी बेहतर बनाता है। इसमें 20.51 लीटर की टंकी बनाई गई है। और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक माइलेज है।

Toyota Rumion फीचर्स

इस गाड़ी में आपको एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे। आइए उन सभी फीचर्स को एक-एक कर कर जानते हैं। जैसे वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो,कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम,टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस,रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसी सुविधा को लगाया गया है। और इसमें ऑटो कोलाइज़न नॉटिफिकेशन, जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Toyota Rumion कीमत

Toyota Rumion की कीमत के बारे में बात करें। तो इसकी कीमत 10.44 लाख से लेकर 13.73 लाख रखी गई है। खरीदार इस गाड़ी की तुलना मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ के साथ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:-

65km/l की धासु माइलेज के साथ पेश है Honda की ये धाकड़ बाइक कीमत बस इतनी

Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO

पापा को भी पसंद आ जाएगी Pulsar की ये वाली बाइक, डैशिंग लुक के साथ बढ़िया माइलेज

TVS ने खींची Yamaha की लगाम, 125CC की इस बाइक ने दे डाली सबको मात

Jawa 42 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1.25 लाख में ले जाये घर

Share This Article
Leave a comment