दोस्तों TVS देश में एक दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हैं जो की राइडर द्वारा बहुत पसंद किया जाता हैं। वही TVS Apache RTR 160 4V एक रेसिंग टाइप स्पोर्ट बाइक हैं जो की बहुत से लोगो को बहुत पसंद हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण इसे अपना नहीं बना पाते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे ब्रांड न्यू बाइक आपकी होगी और आपको पूरे पैसे एक बार में नहीं देने पड़ेगे।
सिर्फ 12 हजार में ले जाएं बाइक
देखिये दोस्तों TVS Apache RTR 160 4V पर कंपनी काफी अच्छे फाइनेंस प्लान को ऑफर करती हैं जिससे आपकी जेब पर ज्यादा भार भी नहीं पड़ता हैं और आप बाइक को आसान EMI पर घर ले जा सकते हैं। वैसे इस बाइक की ऑन रोड कीमत रु. 1,59,688 तक आ जाती हैं, अगर आप 36 महीनो वाले EMI प्लान से बाइक को खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 12,000 रूपए की डाउन पेमेंट करना होगा और फिर 36 महीनो के लिए 4,628 रूपए की मासिक क़िस्त चुकाना होगा। बता दें की इसमें आपको कम से कम 5.5% का ब्याज दर तो लगेगा ही। आप अधिक जानकारी के लिए पास से Apache शोरूम जा सकते हैं।
50 km का मस्त माइलेज और धाकड़ इंजन
TVS Apache RTR 160 4V बाइक में आपको काफी हाई पावर 159.7cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता हैं यह बाइक को काफी अच्छी पावर बनाकर देता हैं। बाइक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता हैं। TVS की ये रेसिंग बाइक माइलेज के मामले में भी काफी अच्छी हैं इसके द्वारा आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज मिल जाता हैं।
अन्य फीचर्स और सुविधाएं
TVS Apache RTR 160 4V बाइक में आपको आधुनिक फीचर्स का साथ मिलता हैं जिसमे एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है जो की ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। इसके द्वारा राइडर को इंस्ट्रूमेंट पैनल पर बाइक में कम फ्यूल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, कॉल, SMS अलर्टट और नोटिफिकेशन दिख जाता हैं। वही बैंक में क्रैश अलर्ट सिस्टम जैसे रीडआउट भी मिलते है।
यह भी पढ़े –
Bajaj Pulsar ने दिया यामाहा को बड़ा झटका, लॉन्च करने वाला है बजाज की नई पल्सर 125 को
TVS Star City के अतरंगी कलर बना रहे सबको दिवाना, जाने इसकी कीमत और शानदार लुक
Hyundai Creta के जबरदास्त फीचर ने किया मार्केट में हंगामा, इतने धांसू हैं फीचर जाने डिटेल
Hero का नया स्कूटर हुआ लांच, कम कीमत में ज्यादा का मजा देता है 45 का माइलेज, जाने कीमत
मस्कुलर बाइकों की सरताज बन कर आई नई झक्कास Pulsar, दनादन फीचर्स