KTM Duke 125 : बाजार में केटीएम की केटीएम ड्यूक 125अपने शानदार लुक से मार्केट में बहुत ज्यादा फेमस हो रही है, अब इतनी फेमस होने के बाद इसकी डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है यह बाइक 125 सीसी के सेगमेंट में आने वाली सभी गाड़ियों को बहुत कड़ी टक्कर देती है. इसी के साथ ही इसमें बहुत शानदार फीचर औरमाइलेज भी मिल जाता है. जिससे सभी इसको बहुत पसंद करते हैं, अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं और वह भी कम किस्तों पर तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.
KTM Duke 125 Feature
केटीएम ड्यूक 125 के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जिसका फायदा आप डेली बेसिस पर उठा सकते हैं जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सिंगल टाइप सीट , इलेक्ट्रिक फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, एक डिस्प्ले जैसी फीचर इसमें दिए जाते हैं जिनका फायदा आप उठा सकते हैं, वही इस बाइक में डुएल चैनल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
KTM Duke 125 Engine
केटीएम ड्यूक 125 को पावर देने के लिए इसमें 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोड इंजन का प्रयोग किया जाता है जो कि इसको एक पावरफुल बाइक बनाने में मदद करता है. इसी के साथी इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल टैंक दिया जाता है जो कि इसको लगभग 46 कि तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के देने की क्षमता रखता है.
KTM Duke 125 EMI plan
अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसमें नगद के लिए 1.79 लाख रुपए देने होंगे अगर आप इसको नगर ना खरीद के किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको ₹20000 की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ 5,914 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं.
यह भी पढ़े :
6 लाख के बजट मे नंबर 1 बनी Maruti Celerio, दे रही 35 km का माइलेज
Apache RTR 310 का लुक देख KTM को आया चक्कर, इतना प्रीमियम लुक देख,लोग हुए दीवाने
Hero Vida V1 ने बना दी Yamaha की चटनी, दे रही 165Km का बवाल रेंज
Yamaha की इस रेसिंग बाइक ने कर दिया हैं KTM का हाल बेहाल, दमदार पावर और फीचर्स