Hero का नया स्कूटर हुआ लांच, कम कीमत में ज्यादा का मजा देता है 45 का माइलेज, जाने कीमत

Nikhil Kumar
3 Min Read
Hero Xoom 110

Hero Xoom 110 : भारतीय बाजार का एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम हीरो में 110 है. यह स्कूटर भारतीय बाजार में 110 सीसी के सेगमेंट के साथ में आता है और इसमें नई टेक्नोलॉजी के भी बहुत से फीचर दिए गए हैं अगर आपके अपने लिए एक बेहतरीन स्कूटर ढूंढ रहे हैं जो आपको कम कीमत में एक अच्छी खासी माइलेज प्रोवाइड कर दे तो यह स्कूटर आपके लिए अच्छा हो सकता है, आगे इस स्कूटर की ओर सभी जानकारी दी गई है

Hero Xoom 110
Hero Xoom 110

Hero Xoom 110 Feature

हीरो जम 110 के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जिनको आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , कॉलअलर्ट, एसएमएस अलर्ट, जिओ फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटलओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप, डिजिटल टेकोमीटर इसके अन्य फीचर में  एलईडी हेडलाइट, एलईडीटेल लाइट , टर्नसिंगल लैंप, एक शानदार स्प्लिट सीट दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा  इस स्कूटर में दी जाती है.  

Hero Xoom 110 Engine

इसी के साथ इसके इंजन बात करें तो इसमें 110cc का एयर कोल्ड 4 स्टॉक का इंजन इसमें दिया जाता है और यह इंजन 8.70 Nm की टॉर्क के साथ 8.15 PS की मैक्स पावर जनरेट करके देता हैं. इसी के साथ ही इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक इंजन दिया जाता है और वही बात करें इसके माइलेज की तो यह आपको 45 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के दे देती है. अगर आप भी एक कम कीमत में आने वाला बेहतरीन स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है

Hero Xoom 110 Price

Hero Xoom 110
Hero Xoom 110

इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत भारतीय मार्केट में  71,484 हजार रुपया से शुरू होकर 79,967 हजार रुपया तक इसकी कीमत हैं. इसी के साथ इस स्कूटर में बहुत से अलग अलग कलर दिया गए हैं.  

यह भी पढ़े : 

कंगाली के माहौल में भी सिर्फ 2.25 लाख में आपकी बनने को तैयार Maruti की ये फेमस कार

प्रीमियम लुक के साथ पेश है KTM की दमदार बाइक, शानदार इंजन के साथ मात्र इतनी कीमत

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

Yamaha का BP ऊपर चढ़ा देती हैं Honda की ये गजब मोटी तगड़ी बाइक, हाई पावर इंजन

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment