Ford Endeavour: भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर जैसी दमदार गाड़ियों को टक्कर देने के लिए जल्द ही Ford Endeavour कार लांच होने वाली है जिसकी शुरुआती कीमत 50 लाख रुपए होगी, अगर आप भी लग्जरी फीचर्स वाली कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपको इसके लिए कुछ दिन का और भी इंतजार करना होगा क्योंकि यह कार साल 2025 में लॉन्च की जाएगी, चलिए जानते हैं इसके फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत की संपूर्ण जानकारी
Ford Endeavour फीचर्स
Ford Endeavour में आपको 10 या 12 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो की काफी लग्जरी होगा और इसमें पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा मिलेंगे जो की एयरप्रूफ सीट्स और मोड लाइटिंग के साथ आएंगे और इसी के साथ इस आकर्षक बनाने के लिए 18 या 20 इंच के अट्रैक्टिव एलॉय व्हील्स भी मिलने वाला है जिससे इसका पूरा इंटीरियर एक लग्जरी और अट्रैक्टिव लुक धारण कर लेता है।
Ford Endeavour इंजन और माइलेज
Ford Endeavour में 2.0-लीटर ईको ब्लू BS6 इंजन दिया है। ये 170 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि 4×2 ड्राइवलाइन में 13.90 Kmpl और 4X4 ड्राइवलाइन में 12.4 Kmpl का माइलेज देता है।
Ford Endeavour कीमत एवं लॉन्चिंग डेट
वही अगर Ford Endeavour कार के कीमत की बात की जाये तो एंडेवर की कीमत 50 Lakh रुपये से शुरू हो सकती है। फोर्ड एंडेवर एक एसयूवी कार है जिसका कंपेरिजन फॉर्च्यूनर लेजेंडर से रहेगा। वही अगर इस कारके लॉन्चिंग डेट की बात करे तो Ford Endeavour साल 2024 के अंत तक या 2025 के शुरूआती महीने तक लॉन्च कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े-
आज ही घर लाएं Hero Meastro Edge 125 स्कूटर, 20 हजार रुपये में मिलेगा 68 KM का माइलेज
छोरो का दिल चुरा रही हैं Bajaj Pulsar N150, चमचमाता लुक हैं एकदम कंटाप
Toyota Hyryder दे रही सबको धांसू टक्कर, इसको देख Fortuner के उड़े तोते, जाने पूरी डिटेल
यामाहा का काल बनकर आया KTM का सुपर फास्ट बाइक, भौकाली के लिए है बिल्कुल मस्त
सॉरी कंपनियों की निकली हेकड़ी, नहीं मिल रहा Baleno CNG का कोई तोड़, तबाड़तोड़ बिक्री में बनी नंबर 1