Baleno CNG: देश में CNG कार की बिक्री में तेजी आयी हैं, फ़िलहाल इस मार्केट में Maruti Suzuki का ही बोल बाला चल रहा हैं। कंपनी ने अकेले हैं इस सेगमेंट में 75% कार की बिक्री कर डाले हैं इसमें सबसे ज्यादा Baleno CNG की बिक्री हुई हैं। आइयें जानते हैं इसमें आपको क्या क्या मिल रहा हैं।
इंजन पावर
Baleno CNG में आपको 1197 cc का हाई पावर इंजन मिलता है, यह एक शानदार इंजन हैं जो की 6000rpm पर 76.43bhp की पावर और 4300rpm पर 98.5Nm का टॉर्क बनाता है। कार में आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता हैं।
कार के फीचर्स
Baleno CNG 5 सीटर कार में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिल जाते है। इसमें आपको मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ADAS), पावर विंडोज जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।
30km का माइलेज
माइलेज को लेकर भी कार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं, बढ़िया फीचर्स और इंजन के साथ ही कार में आपको 30km/kg का बढ़िया किफायती माइलेज मिल रहा हैं जो की इसे ग्राहकों के बीच पॉपुलर बना रहा हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Baleno CNG की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 8.40 लाख रूपए से रहती हैं। कार आपको 7 कलर ऑप्शन में मिल जाती हैं। इसका मुकाबला Hyundai i20 sportz से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
यामाहा का काल बनकर आया KTM का सुपर फास्ट बाइक, भौकाली के लिए है बिल्कुल मस्त
छोरो का दिल चुरा रही हैं Bajaj Pulsar N150, चमचमाता लुक हैं एकदम कंटाप
TVS और सुजुकी को कड़ी टक्कर दे रही है Hero Xoom स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत
मार्केट में धड़ाम से एंट्री मारेगी Activa 7G, डिजिटल फीचर्स और दमदार इंजन से रहेगा लेस
Hyundai से टकराने जल्द आ रही है Toyota की Corolla Cross कार, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स