KTM 1190 RC8 R : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आजकल के नौजवान युवाओं को सपोर्ट बाइक काफी ज्यादा पसंद होते हैं, इसी को देखते हुए देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां स्पोर्ट बाइक लॉन्च कर रही है इसी बीच मार्केट में केटीएम ने अपना नया सपोर्ट बाइक KTM 1190 RC8 R लॉन्च किया गया है जिसमें कई विशेषताएं शामिल है आइए विस्तार से जाने।
KTM 1190 RC8 R का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो KTM 1190 RC8 R बाइक में कई शानदार और जबरदस्त फीचर्स दिया गया है जिसे जानने के बाद हर कोई इस बाइक को खरीदना चाहेगा आप सभी को बताना चाहेंगे कि फीचर्स के तौर पर इस बाइक में क्लॉक, लो बैटरी इंडीकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, किलस्विच, पास लाइट, अलार्म, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स दिया गया है.
KTM 1190 RC8 R Engine & Mileage
केटीएम के इस सुपर बाइक में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो इसमें पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, वहीं अगर माइलेज की बात कर तो 12-15 kmpl हैं,और टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी साथ ही इसमें पावरफुल इंजन 135 bhp की पावर के साथ 120 nm का टार्क करेगा। इस इंजन की फ्यूल कैपेसिटी 16.5 लीटर रहेगी। इस इंजन में 6 गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलता है।
KTM 1190 RC8 R Price
कीमत की बात कर लिया जाए तो KTM 1190 RC8 स्पोर्ट्स बाइक शानदार फीचर्स और धमाकेदार इंजन के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध है इसी वजह से इसकी ऑन रॉड कीमत 20 लाख रूपये से शुरू होती है। वही इस बाइक को आसान ईएमआई किस्त पर भी खरीदा जा सकता है.
ये खबरे भी पढ़े :
Maruti Suzuki XL6 CNG कार पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जून खत्म होने से पहले उठाये फायदा
देसी लड़को की पहली पसंद बनी Royal Enfield Hunter 350, अट्रैक्टिव लुक और दमदार इंजन में हैं दम
Bajaj platina 100 का धांसू माइलेज बना रहा सबको दीवाना, देती है 72Km का खास माइलेज
आज ही घर लाएं Hero Meastro Edge 125 स्कूटर, 20 हजार रुपये में मिलेगा 68 KM का माइलेज
Safari का बिकना बंद कराने नया तूफ़ान लेकर आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, नए फीचर्स से हैं लोडेड