Tata Nexon: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा फेमस कार निर्माता कंपनी Tata ने पूरे देशभर में अपनी Tata Nexon के 7 लाख से ज्यादा यूनिट की सेल की हैं, इसी खुसी के मौके पर अब कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर SUV पर पूरे 1 लाख रूपए के डिस्काउंट का इंतज़ाम किया हैं, ऑफर की पूरी जानकारी आगे पढ़े।
1 लाख के डिस्कॉउंट का उठाये लाभ
Tata Nexon सत्व के 7 लाख यूनिट की बिक्री की ख़ुशी में कंपनी ने इस पर अलग अलग वेरिएंट के लिए पूरे 1 लाख रूपए तक के बेनिफिट्स का ऐलान किया हैं। बता दें की यह ऑफर सिर्फ 30 जून 2024 तक ही वैध रहने वाला हैं। अगर आप भी कोई SUV खरीदने का मन बना रहे थे तो आपको लिए यह एक शानदार मौका साबित हो सकता हैं और भारी डिस्काउंट पर आप SUV घर ला सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Tata डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
इंटीरियर हैं मस्त फीचर से लोडेड
Tata Nexon के इंटीरियर की बात करे तो यहाँ आपको मिल जाती हैं एक 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक दूसरी 10.25 इंच की फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले। अन्य फीचर्स जैसे की ऑटो AC, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और हाइट-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स की सुविधा भी इसमें शामिल हैं।
24 km तक का माइलेज
Tata Nexon आपको पेट्रोल और डीज़ल ट्रिम्स में मिल जाती हैं, वही इसमें माइलेज की बात करे तो SUV इस मामले में भी काफी अच्छी हैं और वैरिएंट्स के हिसाब से 17-24 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच माइलेज निकाल देती हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में इस SUV की कीमत 8 लाख रूपए से शुरू हो जाती हैं और टॉप वेरिएंट के लिए यह 16 लाख रूपए तक जाती हैं, इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Sonet, Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Brezza, Nissan Magnite जैसी SUV से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Swift की सीधी टक्कर बनी हुई हैं Tata Altroz, 26 km के माइलेज के साथ पावर से भरपूर
भारतीय बाजार में हुआ Hyundai Elantra किंग का एंट्री, लग्जरी लुक और धाकड़ फीचर से किया सिस्टम हैंग
8 कलर ऑप्शन्स और 170Km की रेंज के साथ लॉन्च हुई iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर
महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे रही है Force Gurkha 5-Door, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप
रॉयल एनफील्ड का Bullet 350 खरीदने का सपना अब सबका होगा पूरा, मात्र 25 हजार रुपए में खरीदने का मौका…