TATA Safari: देश का लोहा कही जाने वाली दिग्गर कार निर्माता कंपनी TATA लगातार लोगो की जान बचाती हैं, इनकी गाड़िया देश में सबसे ज्यादा सेफ मानी जाती हैं। इसी कड़ी में TATA Safari देश की सबसे सफर 7 सीटर SUV बानी हुई हैं, इसमें आपको काफी शानदार फीचर और सेफ्टी देखने को मिलती हैं। इसी डिटेल्स हम आप से शेयर कर रहे हैं।
दमदार इंजन पॉवरट्रेन
TATA Safari आपको मार्केट में 2-लीटर डीजल इंजन के उपलब्ध हैं, इसके द्वारा SUV को 170 PS पावर और 350 Nm का टॉर्क मिलता हैं। SUV की पर्फोर्मस को मजबूत बनाता हैं इसका 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन। माइलेज पर नजर डालेंगे तो इसके द्वारा अपको मैन्युअल वेरिएंट में 17 km/l और आटोमेटिक में 15 km/l का माइलेज मिल जाता हैं।
इंटीरियर भी हैं झक्कास
TATA Safari में आपको काफी आधुनिक फीचर्स जैसे की 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आती हैं। वही एक और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया हुआ हैं। SUV में 10 स्पीकर JBL साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा दी गयी हैं।
अन्य फीचर्स
अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें आपको पावर्ड टेलगेट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक AC, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट और सेकंड रो सीटें, एयर प्यूरीफायर, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती हैं।
सेफ्टी में 5 स्टार NCAP
TATA Safari अपनी सेफ्टी के लिए ही मशहूर हैं, इसमें आपको 7 एयरबैग मिलते हैं, वही इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), हिल असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) मिलता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में TATA Safari SUV आपको 6 और 7 सीटर में मिलती हैं, जिनकी कीमतें 16.50 लाख रूपए से शुरू हो जाती हैं और टॉप वेरिएंट के लिए 28 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार और महिंद्रा एक्सयूवी700 से रहता है।
यह भी पढ़े –
Mahindra Bolero Neo Plus का 9-सीटर SUV कार ने मचाया धूम, कीमत सुन कर लोग हुए बहुत खुश
55 हजार में ले जाए ये चमचमति स्कूटी, इसको देख हर कोई हुआ इसका दीवाना
Punch और Creta की परेशानी बढ़ा रही Toyota की ये शानदार SUV, 28km माइलेज बनाता हैं ख़ास
Maruti Suzuki Brezza का लाजवाब लुक बना रहा सबको दीवाना, इतनी खूबसूरत दिखती ये गाडी, जाने कीमत
TVS Apache RR 310 में मिल रहा है जबरदस्त माइलेज और धाकड़ इंजन, कीमत जाने